तृणमूल सांसद ने राज्यसभा में कागज फाड़े

rajyasabhaनई दिल्ली । भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध के नाम पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने गुरुवार को संसद की मर्यादा ध्वस्त कर दी। इस मामले पर सरकार के बयान का विरोध करने के नाम पर पार्टी सांसद नदीम उल हक ने संसद की कार्यसूची को फाड़ कर राज्यसभा में उड़ा दिया। राज्यसभा में गुरुवार की दोपहर सदन में जैसे ही ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने मंत्रालय की ओर से बयान सदन के पटल पर रखा, तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। पार्टी के राज्यसभा नेता डेरिक ओ ब्रायन ने इस पर तेज आवाज में शोर किया। इसके तत्काल बाद पार्टी के दूसरे सांसद भी वेल में आ गए। ओ ब्रायन ने विपक्ष की दूसरी पार्टियों को भी इस विरोध में शामिल होने की अपील की, मगर कांग्रेस के सदस्य जल्दबाजी नहीं करना चाह रहे थे, क्योंकि उनके नेता गुलाम नबी आजाद किसानों के मामले पर बोलने के लिए खड़े हो चुके थे। मगर समाजवादी पार्टी के सांसद जरूर बराबरी में साथ आ खड़े हुए। उन्होंने भी वेल में पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद नदीम उल हक ने सदन की कार्य सूची को फाड़ कर हवा में उड़ा दिया। इसके बाद भी सदस्य शोर करते रहे। कुछ देर तक सदस्यों को शांत करने की कोशिश के बाद राज्यसभा के उपसभापति हामिद अंसारी ने सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। हक ने कहा है कि अगर यह विधेयक सदन में लाया गया तो वे उसका भी यही हाल करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्री इस घटना के कुछ समय पहले तक सदन में मौजूद थे, लेकिन इस वाकये से पहले वे सदन से बाहर जा चुके थे।

You might also like

Comments are closed.