बच्चे की जान बचाने के लिए सिख ने खोली पगड़ी-

17वेलिंगटन । मानवता धार्मिक मान्यता या नियमों से ऊपर है। शनिवार को ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर आकलैंड में देखने को मिला। यहां एक सिख युवक ने घायल बच्चे को बचाने के लिए अपनी पगड़ी उतारने में जरा भी देरी नहीं की। न्यूजीलैंड हेराल्ड की खबर के अनुसार, स्कूल जाने के दौरान एक पांच साल का बच्चा कार से टकरा गया। उसके सिर से खून बहने लगा। यह देखते ही वहां से गुजर रहे हरमन सिंह (22) ने तुरंत अपनी पगड़ी उतारी और घायल बच्चे के सिर को लपेट दिया। इससे खून बहना बंद हो गया। इस बारे में हरमन ने बताया, ‘मैं उस समय पगड़ी नहीं बल्कि दुर्घटना के बारे में सोच रहा था। उसके सिर को तुरंत किसी चीज से लपेटने की जरूरत थी, क्योंकि उससे खून बह रहा था। बच्चे की मदद करना मेरा फर्ज था।’ घटनास्थल पर मौजूद गगन ढिल्लन ने बताया, ‘मैंने भी रुककर बच्चे की मदद की। एक सिख होने के नाते मुझे पगड़ी की महत्ता के बारे में पता है। लोग इसे ऐसे ही नहीं उतारते। लोग इसे मुद्दे पर मर भी जाते हैं। मैंने देखा हरमन के सिर पर पगड़ी नहीं है। यह अजीब था, लेकिन उसने अपनी पगड़ी की मदद से बच्चे के सिर को पकड़ रखा था।’ हरमन का कहना है कि हालांकि पगड़ी शायद ही कभी उतारी जाती है लेकिन आपातस्थिति में धार्मिक नियम ऐसे काम के लिए रोक नहीं लगाते।

You might also like

Comments are closed.