सुपर30 संस्थापक आनंद कुमार कनाडा में सम्मानित

super30

वैंकूवर । सुपर30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कनाडा में सम्मानित किया गया है। आनंद कुमार ने वंचित तबके के छात्रों को प्रतिष्ठित आइआइटी संस्थानों के द्वार तक पहुंचाने की पहल के तहत सुपर30 संस्थान की स्थापना की थी। यह संस्था बिहार की राजधानी पटना में स्थित है। पिछले 14 वर्षों से हर वर्ष समाज के वंचित तबके के 30 छात्र आइआइटी की प्रवेश परीक्षा में सफल होते आ रहे हैं। संस्थान में कोचिंग के लिए छात्रों को कोई शुल्क नहीं देना होता है। कनाडा के प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया की प्रतिनिधि सभा ने भारत में वंचित तबके के छात्रों को सफल बनाने के लिए आनंद कुमार को सम्मानित किया है। ब्रिटिश कोलंबिया सरकार ने कुमार को दुनिया भर में पहचान बना चुके सुपर30 के जरिये किए गए उनके कार्यों की सराहना करने के लिए आमंत्रित किया था। प्रतिनिधि सभा की स्पीकर लिंडा रेइड ने कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ब्रिटिश कोलंबिया प्रतिनिधि सभा कक्ष में मैप्ले रिज से विधायक मार्क डैल्टन ने गुरुवार की रात आनंद कुमार के साहस और दूरदर्शिता की प्रशंसा की। डैल्टन ने यह भी उल्लेख किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराकर गरीब मेधावी छात्रों को उनका हक दिलाने का कुमार का प्रयास दरअसल एक मौन क्रांति है।

You might also like

Comments are closed.