ओंटेरियो न्यूनतम मजदूरी बढ़ाएगा और श्रम कानूनों में करेगा बदलाव : प्रीमियर

टोरंटो। ओंटेरियो सरकार ने अपनी घोषणा में बताया कि शीघ्र ही न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई जाएगी, इन व्याख्याओं से प्रांतीय श्रम कानूनों में हो सकते हैं बढ़े बदलाव, प्रीमियर कैथलीन वीन ने कहा कि आज की आर्थिक दशाओं को देखते हुए ऐसा करना बहुत आवश्यक हो गया हैं, उन्होंने अभी यह नहीं बताया कि कितनी मजदूरी बढ़ाई जाएगी, गौरतलब हैं कि वर्तमान समय में प्रति घंटा कार्य की मजदूरी 11.40 डॉलर हैं जिसमें वार्षिक तौर पर बढ़ोत्तरी की जाती हैं लेकिन यूनियनस के अनुसार न्यूनतम मजदूरी 15 डॉलर होनी चाहिए। लिबरल सरकार अधिकारियों ने भी इस बढ़ोत्तरी के लिए अपनी मंजूरी दे दी हैं बस अब इसके लिए प्रांतीय मंजूरी की आवश्यकता हैं उसके पश्चात इसे सरकारी कमीशनड रिपोर्ट द्वारा पारित के लिए भेजा जाएगा। आगामी बदलावों के कारण ओंटेरियो में कम काम पर कम मजदूरी और अधिक काम पर अधिक मजदूरी का प्रावधान मंजूर किया जाएगा, जिसके कारण समान कार्य के लिए समान मजदूरी का प्रावधान रखा गया हैं। ओंटेरियो चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अनुसार सभी ओंटेरियो बिजनेस ग्रुपस इसमें शामिल होंगे। श्रम कानूनों में बदलाव से उद्योगों में भी भरपूर विकास की संभावना जताई जा रही हैं और इस उन्नति का सूचक न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोत्तरी हैं।
You might also like

Comments are closed.