पूर्व हालटन पुलिस अधिकारी पर धोखाधड़ी का आरोप

टोरंटो। सात-महीनों की कड़ी जांच के पश्चात पूर्व हालटन पुलिस अधिकारी के ऊपर लगाए गए धोखाधड़ी के आरोप सिद्ध हो गए हैं, ये अधिकारी नशा व हथियार यूनिटस से संबंध रखता था। स्टाफ  सेगट. ब्रैड मूरी नामक यह व्यक्ति पिछले 16 वर्षों से हालटन प्रांतीय पुलिस सेवा में था, और जनवरी 2013 से मई 2016 तक इन्होंने नशा व हथियार यूनिटस का कार्यभार भी संभाल रखा था। आरोप सिद्ध होते ही मूरी को गत रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया, उनपर धोखाधड़ी व ठगी का केस चलाया जाएगा, दोनों आरोपों में उनके ऊपर 5000 डॉलर की चोरी और न्याय प्रक्रिया में व्यवधान का आरोप लगाया गया।हालटन पुलिस द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार उनके ऊपर नशा संबंधी कार्यों में लिप्त होने का भी आरोप लगाया गया हैं। हालटन प्रांत में मूरी के कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों का भी हिसाब देना होगा। ऑडिट के दौरान पाया गया कि उन्होंने सभी ड्रग प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया था, जिस पर 30 प्रदर्शनकारियों ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया, उन्होंने सभी को नशे से संबंधित दवा का प्रीसक्रीपशन दिया जबकि इसकी आवश्यकता किसी को नहीं थी। जिसके कारण प्रभावित प्रदर्शनकारियों ने कोर्ट में केस डाल दिया। और पिछले सात महीनों ने इसकी जांच चल रही हैं। इसी प्रकार उन्होंने हालटन पुलिस द्वारा चलाए नवम्बर 2016 के केस के अनुसार संबंधित प्रदर्शनकारियों की स्वतंत्र, बाहरी क्रिमीनल जांच हो। हालटन पुलिस अधिकारी टेनर के अनुसार इस केस का शीघ्र ही निर्णय निकाला जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि इस केस के निर्णय से दोषियों को सबक होगा कि किसी भी प्रकार की सरकारी सेवा में धोखाधड़ी का अंजाम बुरा ही होता हैं।
You might also like

Comments are closed.