डेवलपर्स डुपॉन्ट एसटी. में नहीं बनाना चाहते हैं रेल कॉरीडोर : सिटी

डेवलपरस ने रेल सुरक्षा संबंधी कारणों को बताते हुए ओंटेरियो नगरपालिका संघ में दिया प्रस्ताव, जबकि इस प्रस्ताव के विरोध में सिटी दे सकता हैं दखल
सिटी हॉल। रेल कॉरीडोर पर आई डेवलपरस की योजना का टोरंटो द्वारा विरोध किया जा रहा हैं, सूत्रों के अनुसार डेवलपरस इस योजना को डुपॉन्ट एसटी. से नहीं निकालना चाहते, उनका मानना हैं कि इस परियोजना से वहां लोगों को जान का जोखिम होगा, जबकि सिटी इसके विरोध में उनका मानना हैं कि डुपॉन्ट एसटी. के विकास हेतु वहां कॉरीडोर पहुंचाना आवश्यक हैं, अधिक श्रम के कारण डेवलपरस इसे जोखिम का नाम दे रहे हैं। इस विवाद का मुख्य कारण 19 मंजिला ईमारत हैं जिसे डेवलमेंटस के नाम पर खाली करवाने की बात हैं जबकि यह संपत्ति रेलवे की हैं। सिटी प्रशासन के अनेक कार्यालय इस भवन में हैं जबकि रेल कॉरीडोर परियोजना इसके निकट से गुजरेगी, जिस पर यह कहा जा रहा हैं कि इससे लोगों की जान को भारी जोखिम हैं, परन्तु प्रशासन का मानना हैं कि परियोजना इस भवन के इतने दूर हैं कि इससे आराम से सभी कार्य हो सकेंगे और किसी को भी कोई व्यवधान नहीं आएगा, बस योजना में थोड़ा बदलाव की आवश्यकता हैं। यह लड़ाई संभावित 2013 के लैक मैगानटीक, क्यूबेक की भांति हो गई हैं बस अबकी बार ओंटेरियो नगरपालिका संघ और सिटी के मध्य हैं जिसमें डेवलपरस द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मानकर संघ अपने कारण दे रही हैं जबकि सिटी द्वारा भवन खाली नहीं करने पर अपने दावे किए जा रहे हैं। सिटी ने बताया कि वर्तमान समय में भी इस भवन के निकट से प्रतिदिन 40 ट्रेने गुजरती हैं जिसमें से कई ट्रेनों की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा से भी तेज होती हैं, जब तो इस भवन को कुछ नहीं हुआ। यद्यपि रेलवे प्रशासन ने सुनिश्चित किया हैं कि अभी तक इस परियोजना के लिए कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गई हैं, केवल आवासीय योजनाओं को छेड़ा जाएगा जो रेल कॉरिडोर के 30 मीटर के दायरे में आते होंगे। इस विवाद को मिटाने के लिए सिटी और डेवलपरस के मध्य 20 मीटर का दायरा सुनिश्चित हो सकता हैं, जिसके कारण सिटी की बात भी रह जाएगी और डेवलपरस के जोखिम फैक्टर को भी दूर किया जा सकता हैं, सुरक्षा पहलुओं को देखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.