मिसिसॉगा के हुरीकेन हैजल अभी भी पूर्ण ऊर्जा के साथ कार्यशील

ब्रैम्पटन। मिसिसॉगा की पूर्व मेयर 96 वर्ष की आयु में भी पूरे जोश के साथ कार्य में संलग्र हैं, गत 12 जून को ईटोबीकॉक के श्रीनगेरी मंदिर में आयोजित योगा सैशन के दौरान उन्होंने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया, ओंटेरियो में इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी आरंभ हो गई हैं इस दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कैनेडा के आयोजक और मॉन्ट्रीयल के 93 वर्षीय योग मास्टर डॉ. मदान ने कहा कि योग करें और स्वस्थ रहें, उनका यह जीवन मंत्र सदा पालन करने से आप सालों तक स्वस्थ, सुंदर व जोशीले बने रह सकते हैं। जून माह वरिष्ठ नागरिक माह के नाम से भी पूरे ओंटेरियो में मनाया जाता हैं इस वर्ष भी 33वां वार्षिक वरिष्ठ दिवस का थीम होगा ‘जीएं अपना बेहतर जीवन’, कुछ माह पश्चात ही नगरपालिकाएं और सामाजिक संस्थाएं इस क्षेत्र में उत्तम काम करने वालों को पुरस्कार का आयोजन भी करने वाली हैं, जिसमें उन वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा जो अपने जीवन को बेहतर ढंग से जी रहे हैं और उम्र की दासता में न बंधकर आगे निकल गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि योग एक ऐसी कला हैं जिससे हर प्रकार की बुराई का शरीर से खत्म किया जा सकता हैं, इससे न केवल शरीर ही स्वस्थ रहता हैं बल्कि मन व मस्तिष्क भी प्रसन्न व शांत रहता हैं और मनुष्य अन्य तरक्की के रास्तों को ढूंढ लेता हैं। मिसिसॉगा इंटरनेशनल सेंटर में आगामी 25 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कैनेडा द्वारा विशेष योग दिवस का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें भारत के दो प्रख्यात व्यक्ति योग गुरु बाबा रामदेव और राजयोग मैडीटेशन विशेषज्ञ ब्रह्मकुमारीज की सिस्टर शिवानी उपस्थित होगें। माना जा रहा हैं इस कार्यक्रम में 8000 लोगों के शामिल होने की संभावना हैं।
You might also like

Comments are closed.