कैनेडा दिवस तक एलसीबीओ टालेगा अपनी हड़ताल : वीन

जबकि अपने आपको इस विषय से दूर रखते हुए प्रीमियर ने बताया कि जल्द ही नए प्रांतीय श्रम निर्देशों को लागू किया जाएगा
टोरंटो। प्रीमियर वीन को आशा है कि एलसीबीओ कर्मचारी अपने मुद्दों को लेकर हड़ताल करने के बारे में जो विचार कर रहे हैं, उसे वे कैनेडा दिवस तक टाल सकते हैं, इस बार कैनेडा अपना 150वां जन्म दिवस मना रहा हैं, जिसके कारण सभी कर्मचारी भी नहीं चाहेंगे कि देश में श्रमिको की स्थितियां बदले, जबकि अपने आपको इस विषय से दूर रखते हुए प्रीमियर ने बताया कि जल्द ही नए प्रांतीय श्रम निर्देशों को लागू किया जाएगा। विवाद इस बात पर और अधिक गहरा गया कि ओंटेरियो पब्लिक सर्विसस इम्पलॉइज यूनियन के आरोप के अनुसार एलसीबीओ के मारुनींग कर्मचारियों को पार्ट-टाइम के अनुसार कार्य करवाया जा रहा है जबकि दशकों से उन्हें पूर्ण-टाइम होने की सांत्वना दी जा रही हैं। ज्ञात हो कि ओपीएसईयू में 8000 कर्मचारी शामिल जो 26 जून से काम बंद कर सकते हैं, यदि ऐसा हुआ तो वीन सरकार को बहुत बड़ा झटका लग सकता हैं। जबकि वीन ने माना कि वे इस विषय पर अभी समझौता नहीं करवा सकेगी, इसके लिए उन्हें पूर्ण चर्चा का ब्यौरा ज्ञात करना होगा और इस विषय पर अभी उन्होंने जानकारों के साथ भी कोई विचार विमर्श नहीं किया हैं। लेकिन आदर्शों की माने तो यह समय हड़ताल का नहीं, अपितु सहयोग का हैं, यदि वे सरकार के साथ सहयोगपूर्ण नीति अपनाएंगे तो सरकार भी उनका पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने आगे कहा कि तब तक मैं भी इस विषय पर पूर्ण जानकारी हासिल कर लूंगी, और मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि हमारी यह कोशिश अवश्य सफल होगी, और जल्द ही हम किसी नतीजे पर अवश्य पहुंचेंगे।
You might also like

Comments are closed.