नए गो स्टेशनों की मान्यता पर सीक्रेट मैट्रोलिंक्स ने उठाए कई प्रशन

टोरंटो। मैट्रोलिंक्स ने दो नए गो स्टेशनों के निर्माण को मान्यता दे दी हैं, परन्तु इसमें से एक का प्रचार परिवहन मंत्री द्वारा किया जा रहा हैं तो दूसरे का टोरंटो के मेयर द्वारा जिसके कारण आंतरिक प्रतिरोध उत्पन्न होने से दोनों स्टेशनों का काम रोक दिया गया हैं। मैट्रोलिंक्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह परियोजना लोकहित में नहीं लग रही जिन प्रस्तावित स्टेशनों की बात की जा रही हैं उसमें से किरबी और लॉरेंस ईस्ट पर काम रोक दिया गया हैं, इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अगले 10 वर्षों तक यहां काम नहीं हो पाएगा, जून 2016 में, मैट्रोलिंक्स द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार योजना विभाग ने यह बताया कि परिवहन एजेंसी को दोनों स्टेशनों के निर्माण हेतु नए स्थानों का अनुमोदन लेना होगा। लिबरल परिवहन मंत्री स्टीवन डेल डुका के अनुसार किरबी जोकि वोघन में आता हैं, उसे ही अपना विभागीय केंद्र बनाएं जबकि मेयर जॉन टोरी के अनुसार स्कारबरो के लॉरेंस ईस्ट को स्मार्ट ट्रैक के उन छ: नए स्टेशनों के साथ जोड़ा जाएगा, जिसपर टोरी ने हस्ताक्षर किए थे। गौरतलब हैं कि टोरंटो की सबसे व्यस्तम स्ट्रीट में किस प्रकार यातायात व्यवस्था की जाएं इस पर विचार किया जा रहा हैं, सिटी स्टाफ द्वारा पायलट परियोजना के अंतर्गत इस बात पर जोर दिया जाएगा कि अधिक से अधिक लोगों को इस स्ट्रीट परिवहन कॉरीडोर से लाभ दिया जाएं। एक वर्ष के पायलट परियोजना के दौरान बाथुरस्ट और जरवीश के मध्य यह कॉरीडोर तैयार किया जाएगा, इस प्रकार का कॉरीडोर शहर में पहली बार बनाया जा रहा हैं। इस स्ट्रीट के बढ़ने के पश्चात स्ट्रीटकार को और अधिक स्थान मिल सकेगा। ये बदलाव यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अपनाएं गए हैं। ज्ञात हो कि अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला हैं कि डेल डुका या टोरी ने इन स्टेशनों की अनुचित सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की हैं, डेल डुका ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना के अंतर्गत इन निर्माण परियोजनाओं को पूर्ण न कर पाना दुर्भाग्यपूर्ण होगा, जबकि मेयर के प्रवक्ता डॉन पीट ने अपने ईमेल संदेश में लिखा कि स्मार्ट ट्रैक परियोजना के पूर्ण होने से भी काफी हद तक यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। जिसके लिए शीघ्रता से इस योजना का पूर्ण करना ही समझदारी होगी।
You might also like

Comments are closed.