क्वींस पार्क पर पहली बार लहराया ट्रान्सजेंडर फ्लेग

टोरंटो। ओंटेरियो विधानसभा में एक ऐतिहासिक फैसले के दौरान प्राईड माह के अंतर्गत नीला, सफेद और गुलाबी ट्रान्सजेंडर फ्लेग लहराया गया, इस घटना ने  इस स्थान को और अधिक गौरवान्वित कर दिया। ओंटेरियो पब्लिक सर्विस प्राईड नेटवर्क के अध्यक्ष डेविड मॉरिस ने कहा कि यह हमारे समाज के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला हैं, जिसमें इस सम्मान के लिए उन्हें सदा ही याद रखा जाएगा। क्वींस पार्क पर प्राईड फ्लेग को फहराया जाना एक विशेष बात हैं, इस प्रकार के निर्णय आजादी को और अधिक गति देते हैं, जिससे इस देश का सम्मान दुनिया के पटल पर अधिक ऊपर हो गया हैं। बीको बीताह ने कहा कि यह घटना हम जैसे शरणार्थियों के लिए एक बहुत बड़े सम्मान की बात हैं, मैं एक ट्रान्सजेंडर हूं, मैं यहां कीनिया से आया हूं, हमारे देश में इस प्रकार का कोई भी कार्य करना गैर कानूनी हैं। परन्तु कैनेडा में ऐसे घटना होना हम जैसे लोगों को और अधिक सम्मान देती हैं और हम यहां अपने देश से अधिक स्वतंत्र महसूस कर रहे हैं। इस कार्य पर अपनी प्रतिक्रिया देते सुसेन गपका ने कहा कि इसका अर्थ हैं यहां लोग और अधिक सम्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत करेंगे और आवश्यकता पर किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहते। यह घटना इस बात का सबूत हैं कि इस देश में हमारा भी कुछ सम्मान हैं।यह घटना बिल सी-16 के पारित करने में मदद करेगा, इस बिल में ट्रान्सजेंडर कैनेडियनस के नए केंद्रीय सुरक्षा नियमों के बदलावों की चर्चा की गई हैं और उसमें सुधार कर इस समुदाय की सुरक्षा का प्रण लिया गया हैं। ओंटेरियो एनडीपी समीक्षक और एमपीपी चैरी डिनोवो ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण किया हुआ हैं, अभी भी इस देश में 50 प्रतिशत लोग इसी समुदाय से आत्महत्या करते हैं और 50 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं। लेकिन इस प्रकार सम्मान मिलने के बाद इस समुदायों को कैनेडा में अधिक अधिकार मिलेंगे ।
You might also like

Comments are closed.