गर्भपात मुद्दे पर ट्रुडो कर रहे हैं राजनीति : कैथॉलिक बिशपस

औटवा। ट्रुडो सरकार के विरोध में उतरे कैथॉलिक नेताओं का मानना हैं कि नई महिला अंतरराष्ट्रीय विकास नीति का सहारा लेते हुए गर्भपात अधिकारों में सरकार द्वारा राजनीति गर्माई जा रही हैं। कैथॉलिक बिशपस के कैनेडियन सम्मेलन में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो पर सवालिया आरोप लगाते हुए जानकारों ने कहा कि अफ्रीका की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य लाभ हेतु सैकड़ो मिलीयन की राहत घोषणा किस योजना के अंतर्गत की गई हैं, जबकि आज के समय में बहुत से अन्य परिवार नियोजन के तरीके हैं जिन्हें अपनाकर भी इस स्थिति को आने ही नहीं दिया जा सकता हैं। जबकि इसके जवाब में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा जारी एक संदेश में कहा गया कि इस आरोप के सबूत पेश करने पर ही कोई वार्ता हो सकती हैं केवल मिथ्या बात करने से कोई लाभ नहीं होगा, महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत उनके स्वास्थ्य मुद्दा पूरे विश्व के लिए ही एक आवश्यक कार्य हैं, जिसमें यह भी एक आवश्यक कार्य होगा कि उन अवांछित दिनों में जब किसी भी महिला को स्वास्थ्य देखभाल की बहुत आवश्यकता होती हैं, तब प्रत्येक महिला को यह उपलबध करवाई जाएं, इसे राजनीति का नाम देना अनुचित हैं। सरकार द्वारा महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल हेतु इस वर्ष 650 मिलीयन डॉलर की घोषणा की गई, जिसमें से सरकार द्वारा दक्षिणी सुडान, येमन, उत्तरपूर्वी नायजीरिया और सोमालिया आदि में 119.25 मिलीयन डॉलर खर्च किए जाएंगे। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार अभी भी 20 मिलीयन लोग अभी भुखमरी का शिकार हैं, जोकि द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए लोगों की संख्या के बराबर हैं, उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पता हैं कि किस प्रकार कैनेडा के करदाता कठोर परिश्रम के पश्चात यह कर देते हैं इसलिए वह इसका निवेश सबसे उत्तम कार्यों में ही करेंगे न कि किसी अन्य गैर-महत्वपूर्ण कार्य में।
You might also like

Comments are closed.