सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट में गलत लैंडींग के लिए एयर कैनेडा की जांच प्रारंभ हुई

सैन फ्रांसिस्को। पिछले शुक्रवार को सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे पर एयर कैनेडा के एक विमान की गलत लैंडिंग मामले की जांच अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने शुरू कर दी है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।  विदित हो कि गलत लैंडिंग के चलते कनाडाई विमान हवाई अड्डे पर खड़े अन्य चार विमानों से टकराने बच गई था जिससे एक बड़ा हादसा टल गया था। बीबीसी के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे पर टोरंटो से एसी 759 फ्लाइट को लैंड करना था, लेकिन पायलट ने अनजाने में फ्लाइट को वहां लैंड करने लगा जहां पहले से चार फ्लाइट उड़ान भरने के इंतजार में खड़ी थीं। यह देखते ही एक एयर ट्रैफिक संचालक तुरन्त हरकत में आया और उसने पायलट को रुकने को कहा जिसके बाद एयरबस 320 फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया। एफएए एयर कैनेडा की फ्लाइट और अन्य फ्लाइटों की बीच की दूरी की जांच कर रहा है। एफएए ने कहा है कि यह मामला अपवाद था। इस घटना के जांचकर्त्ताओं को अपनी जांच में यह पता लगाना हैं कि इसका कारण मानवीय भूल हैं या किसी प्रकार की तकनीकी खराबी जिसके कारण इतना बड़ा हादसा होते होते टल गया, सुरक्षा प्रबंधन के विशेषज्ञ के अध्यक्ष बैरी विसजनीयोवीस्की ने कहा कि एयर कैनेडा के प्लेन ए320 को सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट से स्पष्ट सिगनल मिले जिसके पश्चात उन्होंने इसे वहां उतार दिया परन्तु लैंड के पश्चात पता चला कि यह किसी प्रकार की त्रुटि थी जिसके कारण यह घटना घटी अभी जांचकर्त्ता इसकी पूर्ण जांच में लगे हुए हैं और जल्द ही इसके परिणाम सामने आएंगे और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन भी दिया जा रहा हैं।
You might also like

Comments are closed.