बैंक ऑफ  कैनेडा ने बढ़ाई अपेक्षित मुख्य दरें

औटवा। तेल कीमतों में हो रही लगातार गिरावट का असर दुनिया के बहुत से देशों में पड़ रहा हैं, उनमें से एक अर्थव्यवस्था कैनेडा की भी हैं जिसमें वैश्विक मंदी का लगातार विपरित प्रभाव पड़ रहा हैं, इसी पर नियंत्रण पाने की आशा से बैंक ऑफ कैनेडा ने अपनी मुख्य दरों में सात वर्षों के अंदर बढ़ाने का फैसला किया हैं, जिसके कारण अर्थव्यवस्था पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता हैं। गौरतलब हैं कि निम्न ब्याज दरों के कारण हाऊसींग मार्केट में विकास हेतु मदद मिल रही थी, परन्तु अब ऐसा नहीं हो पाएगा। कैनेडियनस द्वारा रिकॉर्ड  स्तर पर डेबटस के पहुंच जाने के पश्चात सेंट्रल बैंक द्वारा आर्थिक जोखिम उठाने के निर्देश दिए गए, जिसके पश्चात नए ऋणों पर बढ़ी हुई ब्याज दरों का प्रावधान रखा गया। ब्याज दरों की तुलनात्मक वैबसाईट रेटहब के संस्थापक जैम्स लायर्ड ने कहा कि इस प्रकार से ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी भविष्य में कैनेडा की अर्थव्यवस्था में चायपत्ती का काम करेगी जिससे आगामी दिनों में अर्थव्यवस्था की सुस्ती गायब होगी और नई ताजगी के साथ यह विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। हाऊस द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि बैंक ऑफ  कैनेडा द्वारा यह बढ़ोत्तरी एक आरंभ हैं, ज्ञात हो कि 2015 में भी तेल कीमतों में गिरावट के कारण दो बार दरों पर प्रभाव पड़ा, गवर्नर स्टीफन पोलोज ने इसकी शुरुआत 0.5 प्रतिशत से की थी, उसके पश्चात इसमें लगातार वृद्धि ही हो रही हैं, लेकिन जैसे जैसे महंगाई बढ़ी वैसे वैसे ब्याज दरों पर भी प्रभाव बढ़ता गया और अब अंत में इसकी वृद्धि का कठोर निर्णय लेना पड़ा।
You might also like

Comments are closed.