प्रख्यात भारतीय शैफ  रनवीर बरार ने ब्रैम्पटन में खोला रैस्टॉरेंट

बरार के अनुसार 2027 तक कैनेडा में 15 और रैस्टॉरेंट खोलने की योजना हैं, जिस योजना के अंतर्गत यह पहला कदम हैं
ब्रैम्पटन। भारतीय मजेदार व्यंजनों का स्वाद अब ब्रैम्पटन में भी मिलेगा, जिसके अंतर्गत ब्रैम्पटन में मयूर रैस्टॉरेंट के नाम से प्रख्यात भारतीय शैफ रनवीर बरार ने अपना एक रैस्टॉरेंट खोला। उनके अनुसार मेयर लिंडा जैफरी की सलाह पर उन्होंने इस योजना को ब्रैम्पटन से प्रारंभ करने पर विचार बनाया, उन्हें पूर्ण आशा हैं कि उनकी मेहनत और मेयर का विश्वास अवश्य ही कोई बढ़िया परिणाम लोगों के सामने लाएगी। गत 20 जुलाई को आरंभ हुए इस रैस्टॉरेंट में कैनेडा के कई दिग्गजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिनमेें से ब्रैम्पटन मेयर लिंडा जैफरी प्रमुख थी। उनके अलावा कई सांसद व विधायक भी वहां पहुंचे और मौके पर चार चांद लगा दिए। रनवीर बरार को भारतीय टेलीविजन का कोई भी सदस्य न पहचानता हो, ऐसा नहीं हो सकता। इस योजना में बरार के साथ पार्टनर भूपेन्द्र सिद्धू ने भी परंपरागत रिबन काटकर रैस्टॉरेंट का दरवाजा लोगों के लिए खोला। उद्घाटन के पश्चात मेयर लिंडा जैफरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह रैस्टॉरेंट वाकई बहुत सुंदर हैं और मुझे पूरी आशा हैं कि जल्द ही यह ब्रैम्पटन का एक प्रख्यात भारतीय रैस्टॉरेंट हो जाएगा, जिसे लोग रनवीर बरार के नाम से जानेंगे। मेयर ने वहां के व्यंजनों को भी चखा और भूरी-भूरी प्रशंसा की, उन्होंने आगे कहा कि भारतीय पाक व्यंजनों को इतना अनोखा समागम उन्होंने पहली बार चखा। कैनेडा में यह रैस्टॉरेंट बरार का पहला रैस्टॉरेंट हैं, और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं इस बात से बेहद प्रसन्न हूं कि मैनें अपना पहला सपना कैनेडा में प्रारंभ किया, मयूर के लिए मैं बेहद ही उत्साहित हूं और इसकी काबयाबी के लिए कठिन परिश्रम और मेहनत के लिए सदैव ही तैयार रहूंगा। मुझे पूर्ण आशा हैं कि जल्द ही यह मयूर कैनेडा का एक नामी प्रख्यात ब्रांड बन जाएगा।
You might also like

Comments are closed.