गुमशुदा लोगों को तलाशने की मांग को लेकर पुलिस पर रोष

टोरंटो के एलजीबीटीक्यू समुदाय द्वारा गत अप्रैल से खोए हुए अपने साथियों की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
सिटी हॉल। टोरंटो के एलजीबीटीक्यू समुदाय द्वारा अपने दो साथियों की तलाश में नाकाम रही पुलिस पर भारी रोष हैं। उनके अनुसार पुलिस द्वारा इस संबंध में भरसक प्रयास नहीं किए जा रहे, जिसके कारण अप्रैल से लापता उनके दो साथियों का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एंड्रू किन्समैन 49 वर्षीय और सैलीम ऐसन 44 वर्षीय चर्च एंड वैल्सटे के निकट 200 लोगों के जमावड़े में से गायब हो गए थे। जिसके लापता होने की सूचना के पश्चात से ही इनके मित्र व परिजन परेशान हैं, परन्तु अभी तक इसका कोई स्थायी जवाब नहीं मिल पाया हैं। इन व्यक्तियों का पूरा ब्यौरा सभी को भेज दिया गया हैं और पुलिस अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इसके बारे में सूचना मिलने की संभावना हैं। परन्तु इस प्रकार से धरना प्रदर्शन करने से स्थिति संभलने के स्थान पर और अधिक बिगड़ सकती हैं। जांच अभी बंद नहीं की गई हैं, इसके लिए पुलिस पर लगाए गए आरोप मिथ्या हैं।
You might also like

Comments are closed.