स्वदेशी शिक्षा : अब सपना नहीं रहेगा

स्वदेशी समुदायों द्वारा पूर्ण शिक्षा प्राधिकरण के अंतर्गत लिया गया एतिहासिक फैसला
अनीशिनाबेक नेशन संस्था के 23 सदस्यों ने अनुबंध पर किए हस्ताक्षर
ओंटेरियो। एतिहासिक शिक्षा अनुबंध पर एक बड़ा फैसला लेते हुए स्वदेशी संस्था द्वारा स्वदेशी समुदायों को पूर्ण शिक्षा का अधिकार दिया गया, 40 के मध्य बनी यह संस्था उत्तरी ओंटेरियो का पहला ऐसा राष्ट्र हैं जहां शिक्षा पर आधारित कार्य होगा। संस्था के अधिकारी ने बताया कि अब वो दिन दूर नहीं जब स्वदेशी भी पूर्णत: शिक्षित होंगे और इसके लिए प्रयास कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। काउन्सिलर मुखिया पैटरिक ने एक प्रैस कॉफ्रैन्स में बताया कि इनके शिक्षकों को भी बाकी ओंटेरियो के शिक्षकों की भांति समान वेतन दिया जाएगा। और इस शिक्षा को प्राप्त करने वाले छात्रों को भी मान्य प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। बेननैट ने कहा कि यह स्वयं-सरकार अनुबंध के अंतर्गत सबसे बड़ी डील में से एक हैं, इसलिए इसकी सफलता पर प्रत्येक कैनेडियन प्रसन्न होगा, इस डील के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया गया कि लगभग 150,000 स्वदेशी बच्चे अब अपने स्थानीय स्कूलों में ही पूर्ण शिक्षा हासिल कर सकेंगे। और 100 सालों से पिछड़े रहे शिक्षा में अब वे भी आधुनिक बन सकेंगे।
You might also like

Comments are closed.