न्यूनतम मजदूरी की बढ़ोतरी पर विचार कर घबराएं नहीं : श्रम मंत्री

मिसिसॉगा। श्रम मंत्री केवीन फ्लाईन ने स्पष्ट कर दिया हैं कि आगामी 2019 तक न्यूनतम मजदूरी बढ़कर 15 डॉलर अवश्य होगी, इस बात से मिथ्या चर्चा पर ध्यान न दें उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि इससे महंगाई बिल्कुल भी नहीं बढ़ेगी जैसा कि समीक्षक मान रहे हैं, लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बढ़ोत्तरी से महंगाई दर पर कोई असर नहीं होगा और इसके परिणाम अच्छे ही होंगे, इस बात की चर्चा वह और उनकी पार्टी प्रारंभ से ही कर रही है। गत 15 अगस्त को एक सभा को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री ने लोगों को विश्वास दिलवाते हुए कहा कि न्यूनतम मजदूरी के बढ़ने से कार्यों में वृद्धि होगी जिससे विकास दर भी बढ़ेगी और लोगों का जीवन स्तर बढने से महंगाई पर इतना अधिक असर नहीं होगा। इस योजना के अंतर्गत एक वर्ष में 10 दिनों का निजी अवकाश प्रत्येक मजदूर का अधिकार होगा, और इसके साथ साथ प्रत्येक पांच वर्षों में तीन हफ्ते की छुट्टियां उसे अवश्य दी जाएगी, कंपनी द्वारा पार्ट टाईम कर्मचारी और फुल टाईम कर्मचारी को समान वेतन की अपील भी की गई हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार 2018 में 14 डॉलर प्रति घंटा मजदूरी और जिसे आगे बढ़ाते हुए 15 डॉलर प्रति घंटे न्यूनतम मजदूरी अवश्य की जाएगी। वहीं दूसरी ओर एक आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार बिल 148 में सलाह दी गई हैं कि इस प्रस्तावना से लगभग 185,000 नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा हैं, जिसके कारण कंपनियां अपने खर्चों पर नियंत्रण हेतु कर सकती है और इसी प्रकार प्रतिदिन उपभोक्ता सामग्रियों की कीमत 23 बिलीयन डॉलर तक बढ़ सकती है।जबकि फ्लाईन द्वारा इन आंकड़ो को नकारते हुए कहा गया हैं कि मांग को देखते हुए इस प्रकार की स्थिति पैदा ही नहीं होने दी जाएगी और इस पर सरकार जल्द ही एक विस्तृत जानकारी सबको प्रस्तुत करेगी।
You might also like

Comments are closed.