न्यूनतम मजदूरी प्रति घटा 15 डॉलर का लेबर बिल पारित हुआ

श्रम सुधारों को और अधिक शक्ति प्रदान करते हुए न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाते हुए जनवरी से न्यूनतम मजदूरी प्रति घंटा 14 डॉलर और एक वर्ष पश्चात 15 डॉलर कर दी जाएगी।
क्वींस पार्क। श्रम सुधारों को और अधिक शक्ति प्रदान करते हुए न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाते हुए जनवरी से न्यूनतम मजदूरी प्रति घंटा 14 डॉलर और एक वर्ष पश्चात 15 डॉलर कर दी जाएगी, वैधानिक कमेटी द्वारा इस हफ्ते क्लॉज दर क्लॉज पूरी जांच के पश्चात यह फैसला लिया गया, इसकी पूरी विवेचना आगामी विधानसभा सत्र में की जाएगी जो 11 सितम्बर से प्रारंभ हो रही हैं। श्रम मंत्री केवीन फ्लाइन ने कहा कि इस बार का विधानसभा सत्र पूर्ण रुप से मजबूत और पारदर्शी होगा जिसमें प्रांत के 10 शहरों ग्रीष्म सुनवाई पर भी चर्चा होगी। हमने इस बिल में लघु व्यवसायों को ध्यान में रखते हुए कुछ संशोधन भी किए हैं, जिससे इस प्रकार की बढ़ोत्तरी से उनके व्यापार पर कोई असर न हो, और कर्मचारी व स्वामी दोनों को ही लाभ मिल सके। फ्लाइन ने आगे कहा कि हमने उस बात पर भी गौर किया जिसमें कर्मचारियों को घरेलू या शारिरीक शोषण का शिकार होना पड़ता हैं, उस मामले में हम पूर्णत: पीड़ित के साथ हैं और उसे पूर्ण न्याय के साथ साथ उसे व उसके परिवार को पूरा खर्चा अपराधी द्वारा दिलवाने का प्रावधान रखा गया हैं। फ्लाइन ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इस बार हमारी रणनीति एनडीपी के कहे अनुसार पूर्णत: स्पष्ट व पारदर्शी रहेगी, सभी पारित बिलों की सार्वजनिक जानकारी दी जाएगी और उसके कारण की पूरी व्याख्या जारी की जाएगी जिससे कोई भी उलझन किसी के मन में न रहें।
You might also like

Comments are closed.