मिसिसॉगा फायर ने आपतिक स्थितियों में नियंत्रण के उपाय बताए

मिसिसॉगा। मिसिसॉगा फायर और आपतिक सेवाओं ने अग्नि सुरक्षा हेतु एक सम्मिलित बैठक का आयोजन किया, जिसमें मुख्यत: अपार्टमेंट भवनों के निवासियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के उपाय बताए गए। अग्नि सुरक्षा विभाग की वरिष्ठ अधिकारी नैन्सी मैकडोनाल्ड ने कहा कि इस सप्तांहत हमने चार भवनों को चुना हैं जिनके निवासियों को अग्नि सुरक्षा की पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके, ये भवन थे 4450 तुकाना सीटी., 4460 तुकाना सीटी., 4470 तुकाना सीटी. और 50 किंगसब्रिज गार्डन सीआईआर. यहां पर अग्नि सुरक्षा अभ्यास और कृत्रिम आपातकालीन स्थिति से लोगों को नियंत्रण का पूरा  प्रशिक्षण करवाया गया। नैन्सी ने आगे बताया कि अग्नि से सुरक्षा बेहद ही आवश्यक हैं, इससे न केवल खुद को बचाना जरुरी हैं बल्कि अपने पूरे परिवार की सुरक्षा भी अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि कभी भी कहीं भी फायर अलार्म सुने तो उसे हल्के में न लें, और फौरन कार्यवाही करें, परन्तु अलार्म सुनते ही घबराएं नहीं बल्कि फौरन अलार्म के निकट के स्थान पर जाकर वहां जांच करें कि आखिर मामला क्या हैं? कई लोग घबराकर कुछ सोच नहीं पाते, और हड़बड़ाहट में गलत कदम उठा लेते हैं, सभी खिड़की दरवाजे तुरंत खोल दे और किसी भी बिजली के उपकरण को न छुएं, फौरन उस स्थान पर जाएं जहां से धुआं या चिंगारी उठ रही हैं और नियंत्रित होकर उसे बंद करने का प्रयास करें। उसके तुरंत बाद 911 में आपातकालीन अग्नि विभाग को सूचित करें, उसके पश्चात अग्नि सुरक्षा विभाग के कर्मचारी आकर स्वयं स्थिति को संभाल लेंगे आप अपना प्रयास छोड़ दें और सुरक्षित एक ओर हो जाएं।
You might also like

Comments are closed.