लापरवाह ड्राईवरों के कारण हो रही हैं सड़क दुर्घटनाएं : ओपीपी

तेज गति, ड्रग/एलकोहल आदि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनती जा रही है
ओंटेरियो। ओंटेरियो प्रांतीय पुलिस ने यह स्पष्ट किया अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं ड्राईवरों की लापरवाही से हो रही है, आंकड़ो को बताते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि साल में हुए 6360 दुर्घटनाओं में अधिकतर गलती ड्राईवर की रहीं, जिसके कारण सैकड़ो मौते हुई और हजारों को कुछ न कुछ शारिरीक हानि पहुंची, इन सभी घटनाओं का एक और मुख्य कारण हैं वह हैं तेज गति/ड्रग एलकोहल, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया हैं जोकि चिंता का विषय हैं, किसी का परिवार उजड़ गया या कोई पूरे जीवन भर शरीर से लाचार हो गया, यह सब हुआ बस एक छोटी सी लापरवाही के कारण।पुलिस के अनुसार समय-समय पर जागरुकता अभियान के पश्चात भी लोगों को इस बारे में कोई अधिक ज्ञान नहीं होने से बहुत निराशा हो रही हैं।
You might also like

Comments are closed.