टोरंटो में बढ़ रहे हैं फ्रैंच बोलने वाले

टोरंटो। एक नए सर्वे के अनुसार यह देखा गया है कि टोरंटो में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फ्रैंच बोलने वालों की संख्या में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई हैं, आंकड़ों के अनुसार ऐसे लोग जिनकी मातृभाषा फ्रैंच हैं 2011 में जहां 32,665 थी वहीं 2016 तक बढ़कर 35,365 बढ़ गई हैं अर्थात् 7 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इसका अर्थ यह हैं कि अब वे लोग जो अपने घरों में फ्रैंच भाषा का प्रयोग करते हैं 15,575 से बढ़कर 16,995 हो गए हैं। ये लोग अधिकतर ब्रुंडी, हैती और कॉन्गो के मूल निवासी हैं जो अब टोरंटो में अपना निवास कर रहे हैं। सेंटर फ्रांसोफोन डी टोरंटो के सहायक कार्यकारी निदेशक एली लाईनॉक्स ने कहा कि हमारी संस्था केवल फ्रैंच ही नहीं सिखाती बल्कि इन लोगों को स्वास्थ्य कल्याण और कानूनी सलाह आदि की सेवा भी उपलब्ध करवाती हैं। जोकि बिल्कुल मुफ्त सेवा हैं, उन्होंने आगे कहा कि देश में मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त करने वालों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, अब हम इसकी सेवा भी उपलब्ध करवा रहे हैं। जिससे इन समुदायों को किसी भी प्रकार से यह नहीं लगे कि वे किसी दूसरे देश में हैं। इसके अलावा भी फ्रैंच नागरिक शिक्षा, कार्य और घूमने आदि के कारण भी टोरंटो आदि में आवागमन करते रहते हैं, जिसके लिए भी हम सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं।
You might also like

Comments are closed.