एयर कैनेडा सेन्टर का नाम बदलकर हुआ स्कॉटिया बैंक एरिना

टोरंटो। टोरंटो के एयर कैनेडा सेन्टर का नाम बदल दिया गया, एनएचएल के मैपेल लीफस और एनबीए के रैपटरस का घर अब स्कॉटियाबैंक एरिना हो गया हैं, 20 साल के अनुबंध के साथ इस डील में अगले वर्ष से एसीसी का नाम बदल दिया जाएगा, गौरतलब हैं कि एयर कैनेडा का आरंभ 19 फरवरी, 1999 में हुआ था, उसके बाद 18 वर्ष पश्चात यह फैसला लिया गया, और इसके प्रायोजकों के बदलते ही इसका नाम भी बदल दिया गया। अब यह केवल मैपेल लीफस और रैपटरस का घर नहीं होगा बल्कि दुनिया के दिग्गज खेल प्रेमियों जिसके लिए टोरंटो सबसे अच्छा स्थान होगा, बनाया जाएगा, एमएलएसई के अध्यक्ष लैरी लेनेनबॉउम ने अपने संबोधन में कहा कि स्कॉटियाबैंक ने अपनी साझेदारी बढ़ाते हुए इसे 20 वर्ष तक किया हैं, जिसके लिए हम इनके दिल से आभारी हैं, टोरंटो खेल और मनोरंजन के इतिहास में इसका बदलावा अगले वर्ष 2018 में किया जाएगा। नए नाम के साथ इसमें नए अनुभव व नई ख्यातियां भी जुड़ेगी ऐसी संभावना जताई जा रही हैं और यह नए समय में बदलाव के कारण एक नई पहचान बनाने में सफल रहेगा। अगले दो दशकों में इसमें अनोखा बदलाव सभी को दिखेगा। एयर कैनेडा पर यात्री एयरलाईन्स के अंध्यक्ष बेन्जामीन स्मिथ ने एमएलएसई और स्कॉटियाबैंक को बधाई दी और कहा कि भविष्य में इसकी ख्याति वैसे ही बढ़ेगी जैसे 1999 के पश्चात से एयर कैनेडा में बढ़ी थी।
You might also like

Comments are closed.