एयर ट्रान्सेट टरमेक की सुनवाई में यात्रियों से हुई पूछताछ

औटवा। दो अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं पर चल रही सुनवाई में यात्रियों को भी शामिल किया गया, सूत्रों के अनुसार इन दोनों हवाई कंपनियों ने अपने अपने अनुबंधों का पालन उचित प्रकार से नहीं किया, जिसके कारण उन्हें जबाव के लिए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया, इन दोनों हवाई कंपनियों ने एक दूसरे पर देरी का आरोप लगाया, इन्होंने यात्रा आरंभ करने में लगभग छ: घंटे की देरी एक ने और दूसरे ने लगभग पांच घंटे देरी से अपनी यात्रा आरंभ की, एयर ट्रान्सेट की ये फ्लाईटें एक तो ब्रूसेल जा रही थी जबकि दूसरी रोम जाने वाली फ्लाईट थी। ज्ञात हो कि गत 31 जुलाई को तूफान के कारण और भी कई फ्लाईटें विलंभ से उड़ी। यात्रियों ने इस विलंभ के कारण इन हवाई कंपनियों पर केस डाल दिया, जोकि लिबरल सरकार द्वारा नए यात्री अधिकार बिल के कारण संभव हो सका हैं।गौरतलब हैं कि अभी इस बिल को पारित नहीं किया गया हैं, वैसे संभावना जताई जा रही हैं कि इस वर्ष के अंत तक इसे पारित कर दिया जाएगा, और इस केस की अगली सुनवाई सितम्बर में होगी, और तभी हाऊस ऑफ कॉमनस गर्मियों की छुट्टियां खत्म करके पुन: सत्र भी आरंभ करेगा।
You might also like

Comments are closed.