टोरंटो की मुख्य योजनाकार जैनीफर कीशमात अपना पद छोड़ेगी

कीशमत ने कहा कि मैनें अपने आप से वादा किया था कि 5 वर्ष तक जनता की सेवा करने के पश्चात मैं कुछ समय अपने भविष्य के कामों के लिए निकालूंगी।
टोरंटो। सिटी सूत्रों के अनुसार टोरंटो की मुख्य योजनाकार जैनीफरे कीशमात ने अपना पद छोड़ने की घोषणा कर दी हैं, उनके अनुसार आगामी 29 सितम्बर को अपने निजी इच्छा को महत्व देते हुए वह अपना पद छोड़ देगी और किसी अन्य कार्य के साथ जुड़ेगी। गौरतलब हैं कि सिटी योजना मंडल के मुख्य योजनाकार और कार्यकारी निदेशक के रुप में वह पिछले पांच वर्षों से कार्यरत थी, उनके पदमुक्त की घोषणा करते हुए सिटी प्रवक्ता जैकी डीसूजा ने कहा कि कीशमात बहुत सी योजनाओं से जुड़ी हुई थी, उनकी विशेष योजनाओं में परिवहन नेटवर्क योजना, ओंटेरियो म्युनिसीपल बोर्ड सुधार और इसके साथ साथ टोरंटो के अंतर्गत परिवहन परियोजनाएं प्रमुख हैं, इसके अलावा किंग स्ट्रीट पायलट, द स्कारबरो सबवै एक्सटेंशन, स्मार्ट ट्रैक और एगलीनटन क्रॉसटाउन एलआरटी आदि। मेयर जॉन टोरी द्वारा अपने संदेश में कहा गया कि मैं विशेष रुप से जैनीफर का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनके जबर्दस्त उत्साह, नेतृत्व और शोध कार्यों के लिए सिटी सदा ही उनका आभारी रहेगा, उन्होंने अपने जीवन के श्रेष्ठ पांच वर्ष सिटी की अनेक योजनाओं को साकार करने में दिए उसके लिए हम सदा उनके आभारी रहेंगे। कीशमात ने अपने संदेश में कहा कि मैनें अपने आप से वादा किया था कि 5 वर्ष तक जनता की सेवा करने के पश्चात मैं कुछ समय अपने भविष्य के कामों के लिए निकालंूगी। गत दोपहर की गई इस घोषणा के पश्चात इसे सभी को दे दिया गया हैं और जल्द ही अब नए योजनाकार की तलाश आरंभ हो जाएगी। टोरी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जैनीफर अपने विचार पर पुन: सोच सकती हैं, अभी उन्हें यह फैसला करने की कोई आवश्यकता नहीं थी, परन्तु उनकी स्वयं की मर्जी को हम नकार भी नहीं सकते।
You might also like

Comments are closed.