नए बिजली मूल्यों की जांच करेंगे ओंटेरियो यूटिलीटीज

इस कार्य के लिए एलेक्ट्रास, लंदन हाइड्रो और औसवा पीयुसी नेटवर्क आदि को चुनाा गया हैं
टोरंटो।  तीन युटिलीटीज को पायलट परियोजना के लिए चुना गया, जो बिजली बिलों की जांच में चरणबद्ध तरीके से कार्य करेगी। ओटेरियों ऊर्जा संघ (ओईबी) ने कहा कि इस परियोजना में समय के अनुसार प्रयोग की जाने वाली बिजली के दामों की समीक्षा की जाएगी और ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। एलेकट्रा यूटिलीटीज जोकि हैमीलटन और सेंट. कैथारीनस, पील सीमको में बिजली उपलब्ध करवाती हैं और लंदर हाइड्रो और औसवा पीयुसी नेटवर्क आदि को इस पायलट परियोजना के लिए चयन किया गया। पायलट परियोजना में यह भी जांचा जाएगा कि ऑफ-पीक और ऑन-पीक के दौरान उपयोग होने वाली बिजली के ऊपर कितना पैसा लिया जा रहा हैं, लोगों को इस बात में भी जागरुक किया जाएगा कि उस समय बिजली का अधिक प्रयोग करें जब वह कम कीमत में उपलब्ध हो इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। अन्य मूल्यों के अंतर्गत सबसे अधिक बिजली की कीमतें मध्य रात्रि 12 बजे से प्रात: 6 बजे तक रहेगी जोकि ग्रीष्म और सर्दियों के तीन महीनों में मांग के अनुसार घटती-बढ़ती रहेगी। ये यूटिलीटीज लोगों को बिजली के उचित प्रसाधन उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे जिससे उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिलें और कम बिजली खर्च हों।
You might also like

Comments are closed.