मंत्रालय के दबाव में मैट्रोलिंक्स ने नए गो स्टेशन को दी मान्यता

प्राप्त दस्तावेजों से मिली जानकारी से स्पष्ट हुआ कि मंत्रालय द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति में घोषित स्टेशनों की एजेंसी को मान्यता ही प्राप्त नहीं
टोरंटो। प्रांतीय परिवहन मंत्रालय द्वारा मैट्रोलिंक्स पर दबाव बनाए जाने के कारण उन्होंने 100 मिलीयन डॉलर के एक नए गो स्टेशन को मंजूरी दी थी, प्राप्त दस्तावेजो के अनुसार मंत्रालय द्वारा लिबरल एमपीपी स्टीवन डेल डुका ने इस नए स्टेशन को समर्थन भी दिया, जो आगे चलकर मेयर जॉन टोरी के ‘स्मार्ट ट्रैक’ योजना में वृद्धि करेगा जिसके निर्माण में लोगों का 23 मिलीयन डॉलर खर्च होगा। जबकि मैट्रोलिंक्स की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों स्टेशनों की आवश्यकता ही नहीं थी और इससे रेल नेटवर्क में भी बाधा पहुंचेगी जिसके कारण इसके निर्माण को टालने की सलाह दी गई थी। आंतरिक सूत्रों की जानकारी के अनुसार मंत्री डेेल डुका के दखलअंदाजी के कारण इस परियोजना में बदलाव किया गया और नए स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी गई हैं, ज्ञात हो कि 1000 पृष्ठों की रिपोर्ट तैयार की गई जिसमें मंत्रालय और मैट्रोलिंक्स द्वारा कर्मचारियों से भी सलाह ली गई कि इस परियोजना में किस प्रकार कार्य करना चाहिए। जून 2016 में आयोजित एक सभा में यह स्पष्ट हो गया था कि डेल डुका द्वारा बताए गए स्टेशनों का निर्माण नहीं होगा और मैट्रोलिंक्स द्वारा उसे मना करते हुए एक रिपोर्ट भी जारी कर दी थी, जिसे देख मंत्रालय के सभी अधिकारी अचंभित भी थे, परन्तु इस वर्ष पुन: उन स्टेशनों को मान्यता मिलने से सभी इसे संदेह की नजर से देख रहे हैं। डेल डुका से ईमेल द्वारा पूछे एक प्रशन में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कैनेडा की जनसंख्या बढ़ रही हैं अतिरिक्त स्टेशनों की आवश्यकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिसके कारण यह फैसला लिया गया हैं, इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, विपक्षियों का मानना हैं कि डेल डुका द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र को लाभ पहुंचाने हेतु केवल उस स्थान पर यह स्टेशन बनाया जा रहा हैं जिससे वहां के लोगों का मत प्राप्त किया जा सके। इसकी परिपूर्ण जांच होनी चाहिए और उचित निर्णय लिया जाना चाहिए।
You might also like

Comments are closed.