सैन्य उच्च अधिकारी के पास गे समुदाय से माफी हेतु शब्द नहीं

ट्रुडो ने औटवा प्राईड परेड में भाग लेकर दिखाया अपना सम्मान
औटवा। गत रविवार को आयोजित औटवा प्राईड परेड में भाग लेकर कैनेडा के उच्च सैन्य अधिकारियों ने एलजीबीटीक्यू समुदाय के प्रति अपना समर्थन जताया, परन्तु जनरल जॉनथन वेन्स ने माना कि पिछले दस वर्षों से गे या लैस्बीयन समाज के लोगों को सेना में नहीं भर्ती के नियम के प्रति उनके पास कोई शब्द नहीं, इस समाज को सेना में दर्जा नहीं देने पर उन्हें दिल से भारी दुख हैं। गौरतलब हैं कि ट्रुडो सरकार द्वारा संकेत दिया गया कि पूर्व सेना अधिकारियों द्वारा जल्द ही अपनी लिंग संबंधी नीतियों में बदलाव कर सकते हैं। नीतियों के अंतर्गत 1940 में बनी नीतियों में सुरक्षा कारणों से इस समुदाय के लोगों को शामिल नहीं किया गया, परन्तु रक्षा विभाग ने अपनी एक रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया कि 1992 से सैन्य सेवाओं में गै समुदाय के लोगों का प्रतिबंध लगा रखा हैं। वेन्स द्वारा इस बार प्राईड परेड में शामिल होने से यह बात स्पष्ट हो गई कि अब सैन्य अधिकारियों को गे समुदाय का सेना में आने पर कोई एतराज नहीं, बल्कि वे इन्हें भी एक सामान्य जाति के रुप में स्थान देने का मन बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समाज के युवा भी अब अपना कैरियर सेना में भर्ती पर सोच सकेंगे। ज्ञात हो कि इस बार औटवा प्राईड परेड में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के साथ साथ उनके दोनों बच्चे जैवियर और इला-ग्रेस ने भी भाग लिया और औटवा मेयर जिम वाटसन ने भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिससे पता चलता हैं कि प्रधानमंत्री इस समुदाय के उत्थान के प्रति कितने गंभीर हैं और वह वास्तव में इस समुदाय के युवाओं के भविष्य के प्रति कुछ करना चाहते हैं। ट्रुडो ने अपने संदेश में कहा कि वेन्स के इस परेड में शामिल होने से यह बात स्पष्ट हैं कि अब सेना में इस समुदाय के प्रति कोई भेदभाव नहीं हैं, और भविष्य में यह समुदाय सेना या किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकते हैं।
You might also like

Comments are closed.