वैबसाईट पर मिल रही टिकटों में ‘छूटों’ से सीएनई ने किया सतर्क

टोरंटो। कैनेडियन नेशनल एक्सीबिशन द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह साफ तौर पर कहा गया कि यदि कोई वैबसाईट पर मिल रही टिकटों की छूट के बारे में जानकारी दे रहा हैं तो सावधान हो जाएं, इसमें अवश्य ही आपको कोई धोखा देने की फिराख में हैं, इन वैबसाईट विज्ञापनों में वार्षिक फेयर में प्रवेश कीे टिकटों पर भारी छूट का लालच दिया जा रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि आपको यह कहा जाता हैं कि वार्षिक फेयर के प्रवेश टिकट का मूल्य केवल 11.02 डॉलर हैं, और इसे खरीदने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा ब्यौरा दें और जैसे ही आप उन्हें यह जानकारी दे दें तभी यह साईट हैंग हो जाएगी और आपकी कहीं भी टिकट के डाउनलोड या प्रिंट का कोई चयन नहीं दिया होगा। अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस बारे में जांच कमेटी का गठन कर दिया गया हैं, और इसकी जांच प्रारंभ हो गई हैं जल्द ही इन ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए हमने कानूनी विभाग की सहायता भी मांगी हैं, जिससे प्रयासों ने इन जल्द ही फंदा कसा जा सके। सीएनई के सीईओ ने यह स्पष्ट किया कि वैबसाईट पर दिखाए जाने वाले इस टिकट का चित्र गलत हैं, इससे यह साफ होता हैं कि यह ठगी हैं न कि कोई छूट। सभी सिटी वासियों ने इस साईट से सावधान होने की सूचना जारी कर दी गई हैं।
You might also like

Comments are closed.