ह्यूस्टन की मदद के लिए आगे आई कैनेडियन वानिकी कंपनी

मॉन्ट्रीयल। टेक्सास में ‘हार्वे’ तूफान के पश्चात आई भारी बाढ़ के बाद शहर में अद्वितीय विनाशलीला देखने को मिल रही हैं, इस संकट के समय पर कैनेडियन वानिकी कंपनी मदद के लिए आगे आई और उन्होंने यह वादा किया कि शहर को पुन: बसाने हेतु भरसक मदद दी जाएगी। रिसॉल्यूट फॉरेस्ट प्रॉडक्ट के उपाध्यक्ष सेथ कुर्समन ने कहा कि ‘हार्वे’ के कारण आई इस विनाशलीला के कारण लाखों लोग बेघर हो गए, और अनेकों लोग इस भयंकर आपदा का सामना कर रहे हैं, इसके लिए सभी को एकजुट होकर इनकी मदद के लिए आगे आना होगा, इसके लिए उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लूमबर नौवहन द्वारा भेजा जाएगा जिससे शहरवासी इसे पुन: स्थापना में इस्तेमाल करके स्वयं को जल्द से जल्द स्थापित कर सके। इस समय वहां चारों पानी ही पानी है, जिसके लिए लूमबर ही सबसे उचित उपयोग हैं। सूत्रों के अनुसार 15 साल पहले कैनेडा में भी इस प्रकार का भयंकर तूफान आया था जिसके कारण इसकी भयंकरता का अंदाजा लगाया जा सकता हैं। अमेरिका में ‘हार्वे’ तूफान ने भारी तबाही मचाई है। टेक्सास व ह्यूस्टन में लगातार बारिश हो रही है। तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। रॉकपोर्ट व ह्यूस्टन में पांच लोगों की मौत की खबर है। इनमें एक महिला कार समेत पानी में बह गई, जबकि दर्जनों घायल हैं। भयंकर तूफान से कई इमारतें धराशायी हो गई हैं। सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली के पोल गिर गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा है,”ह्यूस्टन और पूरे टेक्सास में भीषण बारिश हुई है, भयंकर बाढ है और लगातार बारिश जारी है। लोगों की भावना और साहस अविश्वसनीय है। बचाव और राहत कार्य लगातार जारी है।” ट्रंप ने बताया कि वह आज अपनी कैबिनेट के साथ बैठक कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि उन्होंने ऐसे हालात पहले कभी नहीं देखे थे। कुछ इलाकों में 100 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है। सबसे ज्यादा नुकसान तटीय क्षेत्र रॉकपोर्ट में हुआ है, जहां सैकड़ों मकान जमींदोज या क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। एक वाहन बिक्री केंद्र पर रखी सारी गाड़ियां तहस-नहस हो गई। एक कार तो तेज हवा में उड़कर बीच सड़क पर जा गिरी। हार्वे तूफान के मार्ग में कच्चे तेल की कई रिफाइनरियों के आने से इसका असर करीब 60 लाख लोगों पर पड़ने की आशंका है। तूफान के मद्देनजर कई रिफाइनरियों को बंद कर दिया गया है।
You might also like

Comments are closed.