कैनेडियन स्वास्थ्य कल्याण प्रणाली से उदाहरण लें अमेरिका : बरनी सैन्डरस

टोरंटो। अमेरिका की वरिष्ठ सीनेटर बरनी सैन्डरस ने यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में आयोजित सभा में उपस्थित दिग्गजों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका को कैनेडा स्वास्थ्य कल्याण प्रणाली से कुछ सीखना चाहिए, कैनेडा के मेडिकल सिस्टम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी पूर्ण प्रणाली को समझना होगा, तभी इसे लागू करने के लिए कार्य प्रणाली को आरंभ किया जा सकेगा। सैन्डरस ने कहा कि अभी संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के 28 मिलीयन लोगों के लिए कोई भी स्थाई स्वास्थ्य कल्याण योजना नहीं हैं, जिसके लिए वह जब भी चिकित्सक के पास जाते हैं तो अनिश्चितता बनी रहती हैं कि उनके ईलाज में कितना धन खर्च होगा। हमने इस बारे में अनेक डॉक्टरों से भी चर्चा कि जिनके पास इस प्रणाली को लागू करने का कोई भी उचित माध्यम या साधन नहीं था। सैन्डरस ने बताया कि आश्चर्य की बात यह हैं कि अमेरिका जैसे देश में इस प्रकार की कोई नीति लागू न होना एक आश्चर्य की बात हैं, जिसके लिए पूरी दुनिया अमेरिका की ओर देखती हैं और इस देश में लागू नियमों को अपने देशों में भी प्रारंभ की स्थाई नीति बनाने के लिए प्रयासरत रहती हैं, परंतु इस प्रकार की कल्याण प्रणाली का नहीं होना अमेरिका के लिए उचित नहीं, इसलिए इसे जल्द ही लागू करने का प्रस्ताव लाया जाएगा। कैनेडा के स्वास्थ्य कल्याण विकास कार्यों की संस्था के सीईओ क्वामी मक्केन्जी ने बताया कि कैनेडा दुनिया में स्वास्थ्य कल्याण कार्यों के लिए 11वें स्थान पर हैं, आगे भी यह अपने सेवा कार्यों के लिए प्रयासरत हैं, जिसके कारण इसकी स्थिति और अधिक सुधरेगी। कैनेडा द्वारा भविष्य की नई स्वास्थ्य नीतियों से इसके कल्याण कार्यों में और अधिक सुधारों के साथ उन्हें विकसित किया जाएगा। सैन्डरस ने आगे कहा कि कैनेडा दुनिया के लोगों को अपना मित्र बनाकर चलने वाला देश हैं जिसके लिए सदैव ही उसकी सराहना की जाती रहेगी।
You might also like

Comments are closed.