एंडी बायफोर्ड ने छोड़ा टीटीसी

टीटीसी के सीईओ पद को त्यागकर बायफोर्ड ने न्यूयॉर्क सिटी परिवहन के साथ जुड़ने की औपचारिक घोषणा की
टोरंटो। कैनेडा की सबसे बड़ी परिवहन एंजेंसी का संचालन लगभग पांच वर्ष करने के पश्चात इसके सीईओ एंडी बायफोर्ड ने अपने पदमुक्त की घोषणा कर दी हैं। बायफोर्ड पिछले पांच वर्षों से टीटीसी के सीईओ पद पर आसीन थे। बायफोर्ट ने एक प्रैस कॉन्फ्रेन्स का आयोजन करके इस बात की घोषणा की उन्होंने यह भी बताया कि उनका इस्तीफा मध्य दिसम्बर से कार्यान्वित हो जाएगा, वह इसकी घोषणा पहले ही कर देते परंतु उन्होंने कहा कि वह टोरंटो यॉर्क स्पेडिना सबवै एक्सटेंशन के पूर्ण होने का इंतजार कर रहे थे, जोकि आगामी 17 दिसम्बर को पूरा हो जाएगी। गौरतलब हैं कि जनवरी में बायफोर्ड न्यूयॉर्क सिटी परिवहन में चले जाएंगे, जोकि उनके लिए बहुत ही संघर्षशील जॉब होगी। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि जब मैंने टीटीसी को ज्वाइन किया तब उसकी स्थिति भी कुछ इसी प्रकार से थी जैसी अब न्यूयॉर्क सिटी परिवहन की हैं, इसलिए मुझे इस प्रकार के कार्यों का पूरा अनुभव हैं। मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि वक्त दोहराया जा रहा हैं। बायफोर्ड बताते है कि जब वह सन् 2011 में इससे जुड़े थे तब उनका पद एक वरिष्ठ संचालन अधिकारी का था, उन्होंने अपनी मेहनत व परिश्रम से आज यह पद हासिल कर रखा था, और उन्हें अब आगामी गतिविधियों पर ध्यान देना होगा, जिससे उनका भविष्य कभी खराब न हो। अभी कुछ समय पूर्व मेयर रॉब फोर्ड ने संस्था के प्रबंधक गैरी वैबस्टर को हटा दिया, जिसका कारण सिटी की सबवै योजना पर विवादित बयान देना बताया जा रहा हैं। मेयर जॉन टोरी ने बायफोर्ड की जाने की इस घोषणा को सुनकर कहा कि पिछले पांच वर्षों में बायफोर्ड ने टीटीसी की उन्नति के लिए भरसक प्रयास किए, जिनके लिए उन्हें सदा याद किया जाएंगा। टोरी ने आगे कहा कि बायफोर्ड टीटीसी के लिए एक सुपरबी का काम कर रहे थे, जिसकी तुलना नहीं की जा सकती, इसकी नई सेवाओं को आरंभ करना भी एक नए कदम की भांति होगा।
You might also like

Comments are closed.