कैलगरी ने 2026 ओलम्पिक गेम्स बोली में बने रहने का निर्णय किया

टोरंटो : कैलगरी ने 2026 ओलम्पिक और पैरालम्पीक गेम्स में अपनी उम्मीदवारी अभी भी कायम रखने का निर्णय लिया हैं, इस निर्णय को पारित करते हुए सिटी काउन्सिल ने 2 मिलीयन डॉलर अतिरिक्त खर्च करने का निर्णय किया हैं, जिससे बोली को और अधिक सहायक बनाया जा सके। लेकिन दुविधा की बात यह हैं कि अभी केंद्र व राज्य सरकारों ने मिलकर केवल 1 मिलीयन डॉलर का प्रस्ताव ही पारित किया हैं, जिसके कारण इस योजना के क्रियान्वयण में अवरोध आने की संभावना जताई जा रही हैं। कैलगरी मेयर नाहीद नैन्सी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि काउन्सिल के सदस्य इसे कभी भी खत्म नहीं होने देंगे और इसको पाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं और केंद्र, राज्य व नगरपालिका की सभी शर्तों को पूरा करते हुए इस प्रस्ताव को पारित करवाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह एक आपसी सहमति से होने वाला निर्णय हैं जिसके लिए सभी की सहमति अति आवश्यक होगी और यदि ये उम्मीदवारी हमें मिलती हैं तो इससे देश व देशवासियों को बहुत लाभ होगा, इस बात की सभी जानकारी रखते हैं। सिटी स्टाफ सदस्यों ने इसकी बोली का अनुमानित मूल्य 25 मिलीयन डॉलर से 30 मिलीयन डॉलर के मध्य रखा हुआ हैं, ज्ञात हो कि कैलगरी ने 1988 के विंटर ओलम्पिक का भी भव्य आयोजन किया था। सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी के कार्यकारी निदेशक ने इस बात पर बहुत प्रसन्नता जाहिर की हैं कि कैलगरी इस बार भी 2026 ओलम्पिक के लिए अपनी उम्मीदवारी नहीं छोड़ रहा। उन्होंने आशा जताई कि कैलगरी द्वारा इस निर्णय का स्वागत करते हुए आशा की जाती हैं कि यह उम्मीदवारी उन्हें ही मिले, उन्होंने आगे कहा कि कैनेडा इस गेम्स के आयोजन में सक्षम हैं और वे इसका अभूतपूर्व आयोजन कर सकता हैं, जिसके लिए उसे अपनी सक्षमता सबको सिद्ध करके दिखानी होगी।
You might also like

Comments are closed.