शिक्षा प्रणाली में बदलाव के विरोध में नोवा स्कोटिया के अध्यापक कर सकते हैं हड़ताल

हैलीफैक्स। सूत्रों के अनुसार लिबरल सरकार की नई शिक्षा प्रणाली में बदलाव के विरोध में नोवा स्कोटिया के 9300 पब्लिक स्कूल अध्यापकों ने हड़ताल पर जाने का विचार प्रस्तुत किया हैं। प्रांत के निर्णय के विरोध में नोवा स्कोटिया टीचर्स यूनियन ने अनिश्चित काल की हड़ताल पर जाने का विचार बताया, इस बदलाव प्रक्रिया के अंतर्गत लगभग 1000 प्रधानाचार्यों, उप-प्रधानाचार्यों और सुपरवीजरस को हटाने का प्रस्ताव रखा गया हैं। अध्यापकों के अनुबंध के अनुसार इस प्रकार का निष्कासन अवैध और गैरकानूनी हैं और अगले वर्ष उनके कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व उन्हें निकालना गैर कानूनी होगा।रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इसे पूरे मामले को 22 सिफारिशों के साथ प्रांत के सात इंग्लिश भाषा स्कूल बोर्डों और प्रांतीय कॉलेज के शिक्षाविदों को लाईसेंस व नियमक का प्रमाण देना भी शामिल होगा। जबकि शिक्षा मंत्री जेक चर्चील ने स्पष्ट घोषणा की हैं कि यदि कोई भी प्रिंसीपलस और अन्य स्कूल प्रशासक अपने कार्य पर नहीं लौटता हैं तो उसे अपने पद से निष्कासित कर दिया जाएगा, इसलिए उन्हें जल्द से जल्द अपने काम पर लौटना होगा।
You might also like

Comments are closed.