व्हाईआरपी ने बच्चों को ”डूबीज के स्थान पर बूबीज” कहने पर मांगी माफी

टोरंटो। यॉर्क रिजनल पुलिस सर्विस ने अपने अधिकारी द्वारा गलत संबोधन के लिए सार्वजनिक रुप से माफी मांगी, गौरतलब हैं कि पिछले दिनों कैथोलिक हाई स्कूल द्वारा आयोजित एक सभा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा युवा बच्चों के अत्यधिक मात्रा में नशा करने को लेकर जागरुकता संदेश देते हुए उन्होंने बच्चों को त्रुटिवश डूबीज के स्थान पर बूबीज शब्द का संबोधन किया। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार यॉर्क कैथोलिक डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के मुख्यालय पर गत 16 फरवरी को आयोजित इस सभा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृति से उन्हें आगाह करना था। उन्हें यह भी बताया गया कि किस प्रकार अधिक मारीजुआना का उपयोग उनके पूरे भविष्य को नष्ट कर सकता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मारीजुआना का निम्न प्रयोग भी उनके शैक्षणिक जीवन को तबाह कर देगा। जिसके लिए उन्होंने उन्हें डूबीज शब्द से पुकारना था, परंतु त्रुटिवश उनके मुख से बूबीज निकल गया, जिसके लिए उन्होंने सार्वजनिक रुप से माफी मांगी और अपनी गलती पर खेद भी व्यक्त किया।
You might also like

Comments are closed.