स्टील उपलब्धता के लिए पीएम की यात्रा आगे भी जारी रहेगी

ओंटेरियो। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने स्टील व एल्युमिनीयम संकट से बचने के लिए अपनी यात्रा को अभी विराम देने से मना कर दिया हैं, उनके अनुसार अभी उनकी खोज पूरी नहीं हुई हैं, उनके अनुसार अमेरिका द्वारा स्टील व एल्युमिनीयम पर करों में कटौती अवश्य की जानी चाहिए जिससे व्यापार संतुलित रुप से चल सकें, अन्यथा हम दूसरे उपाय भी ढूंढ सकते हैं, गौरतलब हैं कि कैनेडा दुनिया में सबसे अधिक स्टील व एल्युमिनीयम अमेरिका से निर्यात करता हैं। परंतु पीएम से यह स्पष्ट कहा कि यदि स्थिति में जल्द ही कोई बदलाव नहीं आया तो कैनेडा शीघ्र ही अपने घरेलू उत्पादों पर जोर देगा और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास करेगा। हाल के दिनों में हमने अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ मिलकर कैनेडा को इस टैरिफ से छूट दिलाने के लिए काफी काम किया है और यह जारी रहेगा जब तक ये टैक्स पूरी तरह से नहीं हट जाते। अमेरिका को स्टील और एल्युमिनियम का सबसे बड़ा विदेशी निर्यातक कैनेडा है। उन्होंने स्टील और एल्युमिनियम टैरिफ व उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) वार्ता अलग मामला बताया। नाफ्टा वार्ता के अगले दौर के लिए इस महीने के अंत में कैनेडाई, मैक्सिकन और यूएस ट्रेड अधिकारियों की मीटिंग वाशिंगटन में होगी। पिछले कुछ दिनों से व्यापार योजना पर जारी बहस के बीच अमेरिकी ने विदेशी इस्पात और एल्यूमीनियम पर व्यापार शुल्क लगा दिया है। स्टील पर 25 फीसद और एल्यूमीनियम पर 10 फीसद की दर से शुल्क लगाने का फैसला किया है।
You might also like

Comments are closed.