बैंक ऑफ कैनेडा ने की नई दरों की घोषणा

अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बताई गई नई भविष्यवाणियां
औटवा। बैंक ऑफ कैनेडा ने अपनी नई घोषणाओं के अंतर्गत ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी का निर्णय सुनिश्चित किया हैं, जानकारों का मानना हैं कि इससे कैनेडियन अर्थव्यवस्था को नई शक्ति मिलेगी। अधिकतर अर्थशास्त्रियों का कहना हैं कि सेंट्रल बैंक द्वारा इसकी निश्चित दरों में 1.25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का प्रावधान रखा गया, जनवरी में पिछली तिमाही के आधार पर बढ़ोत्तरी की गई थी। लेकिन सभी भविष्य की नीतियों पर विचार कर रहे हैं लेकिन ऐसा तभी किया जाएगा जब सेंट्रल बैंक के गर्वनर स्टीफन पोलाज ने दरों की बढ़ोत्तरी के स्पष्ट संकेत दिए हैं। जानकारों के अनुसार इस वर्ष देश की अर्थव्यवस्था पर सबसे अधिक नाफ्ता की वार्ता का असर पड़ा जिसमें अमेरिका और मैक्सिको के साथ उचित अनुबंध नहीं होने का असर पड़ सकता हैं। स्कॉटियाबैंक कैपीटल मार्केटस अर्थशास्त्री डैरेक होल्ट ने कहा कि बैंक ऑफ कैनेडा अल्प निवेशों की समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नाफ्ता की वार्ता असफल होने के कारण मजदूरी निर्माण और मूल्यों के निर्माण में बहुत अधिक परेशानी हो रही हैं, जिसकी समस्या  का समाधान करना बहुत अधिक आवश्यक हो गया हैं। इस वर्ष कैनेडा के लिए आर्थिक विकास दर औसतन 2.1 प्रतिशत रखी गई हैं लेकिन दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा हैं कि आर्थिक अर्थव्यवस्था के लिए वैश्विक कारण परेशानी डाल सकते हैं।
You might also like

Comments are closed.