बिग स्पोर्टस नाईट के दौरान एसीसी के निकट और रोजर सेंटर मार्ग रहेंगे बंद

टोरंटो। चार प्रमुख टोरंटो स्पोर्टस टीमों की आवाजाही के लिए एयर कैनेडा सेंटर और द रोजर सेंटर के निकटतम क्षेत्रों पर स्थित सड़क मार्गों का आम वाहनों के लिए बंद किया गया हैं, सूत्रों के अनुसार इन मार्गों से टोरंटो रैपटरस और टोरंटो ब्लू जेस गुजरेगी और इसके अलावा बॉस्टन से जीतकर आई टोरंटो मैपल लीफ और मैक्सिको में आई टोरंटो एफसी फेसस-ऑफ वाली टीमें भी इन्हीं रास्तों से अपने गंतव्य पर जाएगी, प्रशंसकों से अपील की गई कि वे समय से इनके चीयर अप के पहुंचे। ताकि समय पर अपनी चहेती टीम को देख सके और आनंद की अनुभूति कर सके। एमएलएसई ने बताया कि मैपल लीफ स्कावयर/जुरासिक पार्क पर स्क्रीनस लगाएं गए हैं जिससे लोगों को रैपटरस और मैपल लीफ के खेलों का दीदार उचित रुप से हो सके और जैसे ही ये गेमस खत्म होंगे तभी कॉकाकैफ चैम्पियनस लीग फाइनल का आयोजन किया गया है। टोरंटो पुलिस ने हिदायत जारी की हैं कि मैपल लीफ स्कावयर/जुरासिक पार्क के निकट स्थानीय लोगों को वाहनों के साथ गुजरने पर प्रतिबंध हैं, केवल होटल में रहने वाले गेस्ट और इन भवनों में काम करने वाले कर्मचारी ही यहां आवाजाही कर सकते हैं।सुरक्षा की दृष्टि से रोजर सेंटर की कई सड़कों को भी बंद कर दिया गया हैं। इसके अलावा लोगों को सलाह दी गई हैं कि स्टेडियम में प्रवेश हेतु रीस स्ट्रीट, नॉर्थबोंड का प्रयोग करते हुए गेट 7 और गेट 13 से प्रवेश करें।
You might also like

Comments are closed.