दो संदिग्ध कारजैकरों को गिरफ्तार किया

– पील, हालटन और वाटरलू प्रांत में सुनसान सड़कों पर लोगों को बंदूक के डर से छिनते थे कारों को
टोरंटो। पील प्रांत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली, पुलिस सूत्रों के अनुसार दो संदिग्ध कारजैकरों को गिरफ्तार किया गया जबकि तीसरे संदिग्ध के प्रति वारंट निकाल दिया गया हैं, जो पिछले कई दिनों से पील, हालटन और वाटरलू प्रांतों में अपनी हिंसक गतिविधियों के कारण लोगों में भय का माहौल बना रहे थे, आंकड़ों के अनुसार गत 5 मई से 10 मई के अंदर इन्होंने तीनों प्रांतों में कुल छ: कारजैकिंग को अंजाम दिया। पील प्रांत पुलिस के केंद्रीय रॉबरी ब्यूरो ने इस मामले की छानबीन के दौरान तीन संदिग्धों की पहचान को सार्वजनिक किया गया। पहले संदिग्ध की पहचान 19 वर्षीय किटचेनर के रुप में की गई जो आयरशैड सेबरीय का निवासी हैं जिसे लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया गया, इसके पास से एक हैंडगन भी बरामद हुई। दूसरे आरोपी की पहचान 18 वर्षीय किटचेनर के रुप में की गई, इस युवक को भी पुलिस ने पहले आरोपी के साथ ही गिरफ्तार किया, इसके ऊपर भी लूटपाट व चोरी का आरोप लगाया गया हैं, तीसरे संदिग्ध की तलाश अभी जारी हैं, जोकि 19 वर्षीय युवक हैं और चैरी पीयरे का निवासी हैं, पुलिस के अनुसार वह जल्द ही पकड़ा जाएगा।
You might also like

Comments are closed.