चीन बनायेगा अपना कोराना वैक्सीन

बीजिंग। विश्व भर में महामारी बन चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) को निर्मूल करने के लिए चीन अपना वैक्सीन बनायेगा और सफल अनुसंधान और परीक्षणों के गुजरने के बाद ही इसके लिए वह तैयार है। विज्ञान और तकनीकी मंत्री वांग झिग्यांग ने रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन निर्माण और इसके परीक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही टीकाकरण का निर्माण सुरक्षा, प्रभावशीलता और उसकी पहुंच की सुनिश्चितता पर केंद्रित होना चाहिए। स्टेट कौंसिल इंफरमेशन ऑफिस ने रविवार को ‘‘ फाइटिंग कोविड 19: चीन इन एक्शन’’ शीर्षक से जारी श्वेतपत्र में बताया कि फिलहाल ??परीक्षण के लिए चार निष्क्रिय वैक्सीन और एक एडेनोवायरस वैक्सीन को मंजूरी दी गई है।

You might also like

Comments are closed.