जल्द ही टोरंटो पुलिस बॉडी कैमरा का उपयोग करने लगेगी : मेयर

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने अपनी नई घोषणा के दौरान यह बताया कि जल्द ही टोरंटो पुलिस बॉडी कैमरा का प्रयोग करेगी, मेयर ने इस बारे में ताजा जानकारी देते हुए कहा कि बॉडी-वोर्न कैमरों का कार्यान्वयन अगले माह से आरंभ होगा, जिसके लिए टोरंटो पुलिस सर्विसस बोर्ड की मान्यता का इंतजार हैं, टोरी ने बताया कि इस समय अमेरिका और कैनेडा जैसे देशों में जातिवाद को लेेकर बहुत अधिक विवादास्पद माहौल बना हुआ हैं और अश्वेत विरोधी कार्यवाही के विरोध में कई समुदाय आगे आ रहे हैं, इस प्रकार की घटना से बचने के लिए पुलिस विभाग यदि बॉडी कैमेराज आदि का प्रयोग करें तो वास्तविकता सभी के सामने तुरंत आ सकती हैं और इस प्रकार की दुविधापूर्ण स्थिति कभी पैदा ही न हो सके। यह कार्य फिलहाल एक चुनौतीपूर्ण माना जा रहा हैं, लेकिन संबंधित अधिकारियों का मानना है कि इस बारे में अधिक पारदर्शिता के लिए इस प्रकार के कैमरों का प्रयोग अनिवार्य था, जिसके पश्चात सरकार को भविष्य में होने वाली कई अप्रिय घटनाओं से छुट्टी मिल जाएंगी। पुलिस कार्यवाहियों को और अधिक प्रगतिशील बनाने के लिए आधुनिकीकरण बहुत उत्तम होगा, इसलिए यह परिवर्तन विचार किया गया हैं।
You might also like

Comments are closed.