नया केंद्रीय मॉडल कोविड-19 से लड़ने में करेगा अधिक मदद : ट्रुडो

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने आज अपने संबोधन में यह स्पष्ट कहा कि देश में कोविड-19 महामारी का संकट अभी भी कायम हैं और इसमें कोई भी लापरवाही बड़े संकट का कारण बन सकती हैं, इसलिए केंद्र सरकार जल्द ही अपना नया मॉडल प्रस्तुत करेगी, जिससे इस महामारी से लड़ने में और अधिक सहायता मिल सकेगी। वहीं कैनेडा के मुख्य सार्वजनिक स्वास्थय अधिकारी का मानना है कि समय पर प्रतिबंधों को लागू करने से इस महामारी को नियंत्रित करने में कारगर भूमिका निभाई गई, लॉकडाउन के कारण ही आज में मौत का आंकड़ा अन्य देशों की तुलना में बहुत कम हैं और संक्रमितों को भी काबू में रखा गया हैं, जबकि पड़ोसी अमेरिका में भी यह स्थिति अनियंत्रित हैं और मरने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई हैं। डॉ. थेरेसा टैम ने आगे कहा कि मार्च से ही केंद्र सरकार द्वारा नोवल कोरोनावायरस को नियंत्रित करने के लिए कार्यवाही आरंभ कर दी गई थी, जिसके कारण ही हम इसके पहले चरण को सफलता पूर्वक पार कर गए और आज देश में मौत का आंकड़ा बहुत अधिक संतुलित हैं, दुनिया में जहां अन्य देशों में रिकवरी दर 50 प्रतिशत से कम चल रही हैं वहीं कैनेडा में यह दर 60 प्रतिशत से अधिक हैं, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि उम्दा नीतियों के कारण ही इस संकट काल को नियंत्रित किया जा सका। उन्होंने यह भी माना कि देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य ओंटेरियों और क्यूबेक रहे जहां से बहुत अधिक संक्रमितों की संख्या सामने आई, इसके अलावा देश में अल्बर्टा, सासकेटचवान और न्यू ब्रून्सवीक के भी कई ईलाके अभी भी कोविड-19 संकट से उबर नहीं पाएं हैं, इन्हें इस महामारी से उबरने में कुछ और समय लग सकता हैं। डॉ. टैम ने अपने संदेश में यह भी कहा कि केंद्र सरकार अब अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए बाजारों से प्रतिबंध हटा रही हैं, इसलिए सावधानी बहुत अधिक बढ़ गई हैं, केंद्र सरकार समय-समय पर जागरुकता अभियान भी प्रारंभ कर रही हैं, जिसके कारण भविष्य की स्थितियों से निपटने में सभी को सहयोग मिल सकेगा। लोगों को यह बताया जा रहा है कि यह वायरस एक संक्रमण वाली बीमारी हैं, इसलिए उचित दूरी ही इससे बचने का अंतिम उपाय हैं और चेहरे पर मास्क लगाने से ही इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता हैं। डॉ. टैम ने बताया कि पिछले आठ सप्ताह में प्राप्त आंकड़ों से यह बात स्पष्ट हुई कि प्रत्येक संक्रमित मरीज ने कम से कम एक व्यक्ति को अवश्य ही संक्रमण फैलाया हैं, इसलिए इस परिस्थिति पर काबू पाने में समस्या उत्पन्न हो रही हैं, प्रधानमंत्री के अनुसार जल्द ही आरंभ होने वाली नई रणनीति से अवश्य ही कैनेडियनस को और अधिक लाभ होगा और इस संकट काल से बाहर निकलने में कैनेडा को अवश्य ही सफलता मिलेगी।
You might also like

Comments are closed.