कोविड-19 संक्रमण केसों में भी देखी जा रही हैं असमानता

ताजा रिपोर्ट के अनुसार ब्रैम्पटन, कालेडन और मिसिसॉगा में विभिन्न स्तर के लोगों में फैल रहा हैं संक्रमण पील हैल्थ स्टडी में भी यहीं माना गया कि अल्पसंख्यकों के मध्य अधिक तेजी से बढ़ रहा हैं कोविड-19 संक्रमण

मिसिसॉगा। पील प्रांत में कोविड-19 भी क्षेत्र देखकर फैल रहा हैं, यह बात सुनने में कुछ अटपटी लग रही हैं परंतु सच्चाई यहीं हैं, पील प्रांत में जहां 13 अप्रैल से 15 जुलाई के मध्य 63 प्रतिशत जनसंख्या को कोविड-19 ने अपना शिकार बनाया, उसमें अधिकतर दक्षिण एशियन की संख्या सबसे अधिक थी, वहीं पील प्रांत के अश्वेतों को इस संक्रमण ने केवल 9.5 प्रतिशत ही संक्रमित किया।
वहीं पील प्रांत की जनसंख्या 36.6 प्रतिशत में से केवल 22.6 प्रतिशत केस ही सामने आएं। इससे यह बात स्पष्ट हुई कि यह वायरस केवल संक्रमण से नहीं अपितु असावधानी के कारण अधिक फैला जिन लोगों ने सावधानी बरती तो वे बच गए अन्यथा किसी न किसी रुप में संक्रमित हुए। पील के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लॉरेन्स लोह ने माना कि वैसे तो कोई भी बीमारी कभी भी रंग-भेद नहीं करती, परंतु कोविड-19 के मामले में अलग ही स्थितियां प्रदर्शित हो रही हैं। इसने उन्हीं लोगों को अधिक चपेट में लिया जो दिल की बीमारी या शुगर से पीड़ित थे, उन लोगों को नहीं जिन्होंने सोशल डिशटेन्सींग का उचित पालन किया। 
You might also like

Comments are closed.