लंदन में गिरी ईमारत के मलबे से दूसरे वर्कर की भी बॉडी मिली

- क्रिसमस से पूर्व हुए हादसे से शहर में मचा हड़कंप

टोरंटो। ओंटेरियो के लंदन में एक पुरानी ईमारत के मरम्मत कार्य में हुए हादसे के दौरान हुई दुर्घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया हैं। सिटी अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट में इस हादसे में दो मजदूरों की मौत की पुष्टि कर दी ई हैं, जबकि एक नवजात के पिता की भी मौत हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति की मौत के पश्चात ईमारत में मरम्मत के दौरान यह हादसा घटा जिसमें चार अन्य मजदूर भी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सिटी ने माना कि मलबा निपटान का कार्य बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है क्योकि बिल्डिंग अभी भी अस्थिर हैं और अधिक तेजी दिखाने पर कोई भी बड़ा हादसा फिर से घट सकता हैं। अधिक कर्मचारियों को इस कार्य से जोड़कर उन्हें जोखिम में नहीं डाला जा सकता। इस मौत पर मृतक के संबंधित मित्र ने पीडि़त के बच्चे के लिए 25,000 डॉलर अतिरिक्त फंड की मांग भी की हैं, जबकि एक अन्य मित्र के अनुसार इस घटना के बारे में सुनकर अभी तक 800 से अधिक दानदातााओं ने 65,000 डॉलर का अनुदान एकत्र कर दिया हैं। नवजात बच्चे के लिए सभी को बहुत अधिक अफसोस हैं, उसे यह भी नहीं पता कि उसका पिता इस दुनिया में नहीं रहा। अग्नि शमन अधिकारियों का मानना है कि इस कार्य को जल्द ही एक निजी कंपनी को सौंपना चाहिए जिससे वे अपने आधुनिक मशीनों से इस कार्य को जल्द ही पूर्ण करें और इसमें किसी अन्य मजदूर की जान का कोई जोखिम न रहें। इस घटना पर संबंधित कंपनी ने भी गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना की जांच होगी और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही भी हो सकती हैं। फिलहाल इस दु:ख की घड़ी में मृतक के प्रियजनों, मित्रों, सहकर्मियों से बहुत अधिक सहानुभूति हैं।

You might also like

Comments are closed.