आदिवासी महिला को ट्रेलर से धक्का देने वाले आरोपी की सुनवाई हुई पूरी

- वर्ष 2017 में हुई इस घटना के पश्चात से गंभीर रुप से घायल महिला का अस्पताल में चल रहा था उपचार, जिसकी पिछले माह थंडर बे में हो गई मौत

टोरंटो। थंडर बे, ओंटेरियो में लगभग तीन वर्ष पूर्व एक युवक द्वारा आदिवासी महिला को चलती ट्रेलर से धक्का देने का मामला प्रकाश में आया, जिसकी मृत्यु पिछले माह अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई, कोर्ट ने अपने फैसले में आरोपी युवक को इस हत्या के लिए पूर्ण दोषी करार दिया हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले माह मरी महिला की पहचान केंटनर के रुप में किया गया, जो बुरी तरह से आंतरिक चोटों की शिकार हो गई थी, जांच में पाया गया कि उस समय 18 वर्षीय ब्रेडन बुशडी ने उसे चलती ट्रेलर से धक्का दे दिया था, जिसके कारण उसे इतनी गंभीर चोटें लगी और लगभग तीन वर्ष पश्चात वह जिंदगी और मौत की लड़ाई में हार गई और उसकी मौत हो गई। 34 वर्षीय महिला की मौत पर परिवार सदमे में हैं और आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की मांग कर रहा हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कोविड-19 प्रकोप के कारण सीधे तौर पर थंडर बे में सुनवाई नहीं हो सकती परंतु इसके लिए जल्द ही वर्चुअल माध्यमों को अपनाते हुए दोषी के आरोपों को तय किया जाएंगा और उसके लिए सजा की भी नियुक्ति की जाएंगी। क्राउन लॉयर ने बताया कि इस मामले में कोई भी कौताही नहीं बरती जाएंगी, हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं जिसके लिए जांच दल से भी कोर्ट में पूरी पूछताछ होगी। उन्होंने यह भी माना कि आदिवासी मामलों में कई बार उदासीनता देखी जाती रही हैं, परंतु इस बार कोई भी लापरवाही नहीं की जाएंगी और मामले की सुनवाई जल्द से जल्द पूरी की जाएंगी। ब्राउन ने यह भी बताया कि केस की सुनवाई में इस बार दोनों जज अलग-अलग सुनवाई करेंगे जिसके पश्चात ही केस का फैसला किया जाएगा। इस मामले को किसी भी रुप में जातीय हिंसा और नस्लवाद से नहीं जुडऩे दिया जाएंगा और आरोपी को जल्द ही सजा दिलवाई जाएंगी।

You might also like

Comments are closed.