ओंटेरियो में लॉकडाउन बढ़ाने पर हो रहा हैं विचार

- राज्य के डॉक्टरों का मानना है कि आईसीयू में मरीजों की संख्या के बढऩे से स्थिति हो रही हैं चिंताजनक

टोरंटो। जल्द ही समाप्त होने वाले सरकारी लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए चर्चाएं तेज होती जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर माईकल गैरॉन अस्पताल के वरिष्ठ  चिकित्सा निदेशक डॉ. माईकल वारनर का कहना है कि अस्पताल में दिन-प्रतिदिन आईसीयू में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं इस समय अनुमानित संख्या 250 तक पहुंच गई हैं, जोकि गहरे चिंता का विषय हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि इस संख्या में स्थिरता लाने के लिए लॉकडाउन का बढ़ाना ही एक अंतिम उपाय होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे अस्पताल में अंतिम आईसीयू मरीज की संख्या 283 हैं जिसे जल्द ही प्राप्त किया जाने की आशंका जताई जा रही हैं, प्रीमियर डाग फोर्ड ने भी अपने पिछले बयानों मे यह माना था कि यदि स्थिति अनियंत्रित रहती है तो दूसरे लॉकडाउन को बढ़ाने में वह कोई देरी नहीं करेंगे, उन्होंने आशंका जताई थी कि आगामी होलीडेज और फेस्टीवल सीजन में कोविड के मामले और अधिक बढ़ सकते हैं। अस्पताल संघ ने यह भी कहा कि इन दिनों गंभीर उपचार के मरीजों की संख्या बढऩे से भय का वातावरण बन रहा हैं, जिसे नियंत्रित करने के लिए स्वयं निर्णय लेना होगा कि गेदरींग किसी भी कीमत पर न करें और जितना संभव हो सके उतना कोविड-19 पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। संघ ने यह भी डर जताया कि यदि सभी अस्पतालों के आईसीयू फुल हो जाते हैं या महत्वपूर्ण सर्जरियां, प्रक्रिया, उपचार में अधिक विलंभ होगा तो इससे प्रभावित होने वाले लोगों का क्या होगा? इस बारे में विचार करते हुए गेदरींग न होने दें और पूर्ण सावधानी बरतें। गौरतलब है कि डॉ. वीला ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इतनी अधिक संख्या में मौतें एक बड़े संकट को आमंत्रण दे रही हैं, जिसके लिए हमें अभी सुधरना होगा अन्यथा यह संकट बहुत अधिक बढ़कर अनियंत्रित हो जाएंगा। उन्होंने लोगों से स्पष्ट रुप से कहा कि 24 दिसम्बर, 2020 से 1 जनवरी, 2021 तक अपने घरों पर ही रहे, जिससे आगामी सीजन में कोई भी ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो जिससे पूरा देश गहरे आर्थिक संकट के साथ साथ असमय मौतों के दु:ख में भी लिप्त हो जाएं। वर्तमान में करवाएं एक सर्वे में भी यह स्पष्ट कहा गया कि देश के 27 प्रतिशत लोग अभी इस बीमारी को अधिक महत्व नहीं दे रहे, जिनपर जल्द ही कार्यवाही की मांग उठाई जा रही हैं जिससे अन्य लापरवाही बरतने वाले लोगों को भी कुछ सबक मिल सके और वे ऐसा न कर सके। लोगों को भी यहीं सलाह दी जा रही हैं कि अपनी शोपिंग जल्द से जल्द समाप्त करें और जितना संभव हो सके ऑनलाईन शॉपिंग को ही अपनी अनुसूची में शामिल करें, तभी इसका लाभ उचित प्रकार से मिल सकेगा।

You might also like

Comments are closed.