पब्लिकली शैमड द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बार मालिकों को दिया जाएंगा दंड : टोरी

- सिटी सूत्रों के अनुसार ऐसे बार मालिकों को सार्वजनिक रुप से शैमड करने पर ही भविष्य में अन्य कोई भी व्यापारी नहीं करेगा ऐसी हरकत

टोरंटो। टोरंटो मेयर जॉन टोरी ने मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में यह स्पष्ट कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों के प्रति कोई भी कौताही नहीं बरती जा सकती, बार-बार लोगों को समझाया जा रहा है ंकि यदि हम अपनी सुरक्षा के साथ साथ आस-पास की भी व्यवस्था बनाएं रखे तो उत्तम होगा और अन्यथा किसी भी रुप में बढ़ते जोखिम को रोक पाना अत्यंत कठिन होगा। टोरंटो पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गत रविवार की मध्य रात्रि को उन्हें एक गुप्त समाचार प्राप्त हुआ कि थंडरबे के निकट एक बार खुला हुआ हैं जबकि उसके मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ हैं और वहां की लाईटें भी बंद हैं, परंतु यह कार्यक्रम अंदर स्टोर के कमरों में उचित रुप से चल रहा था। जिसकी आशंका होते ही ओंटेरियो पुलिस ने दोबारा इस बार की जांच की और दोषियों को तुरंत ही कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया गया, जहां इनके बचाव दल की भी सभी दलीलें सुनने के पश्चात ही कोर्ट इनके खिलाफ अपना फैसला सुनाएंगी, टोरी ने मीडिया को यह भी बताया कि इन आरोपियों के ऊपर 100,000 डॉलर तक का जुर्माना भी लग सकता हैं, टोरी का यह भी मानना है कि इस अपराध के लिए बार मालिकों से केवल जुर्माना वसूल नहीं किया जा सकता, इसके लिए उन्हें मन से अपराध बोध करवाना होगा और इस अपराध के लिए उनके नामों को सार्वजनिक शैम्ड द्वारा भी जग जाहिर किया जाएगा जिससे अन्य कोई भी इस प्रकार के कार्य को करने की मन में विचार तक नहीं करें। उन्होंने यह भी माना कि अधिकतम जुर्माना वसूलने से भी अन्य व्यापारियों को कुछ संदेश मिल सकेगा और उन्हें भी पता चलेगा कि लॉकडाउन तोडऩा कितना अधिक खतरनाक हो सकता हैं।

You might also like

Comments are closed.