इस वर्ष केंद्रीय बजट का घाटा पहुंचा 400 बिलीयन डॉलर तक

बाल कल्याण फंड : लक्जरी कार टैक्स आदि को महत्व दिया गया केंद्रीय बजट में

औटवा। कोविड-19 का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा हैं, सरकारी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय बाल कल्याण के लिए 2 बिलीयन कैनेडियन डॉलर (1.6 बिलीयन डॉलर) आवंटित होने की संभावना जताई जा रही हैं। इसके अलावा लक्जरी चीजों पर नए कर लगाएं जा सकते हैं। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो का यह दूसरा आम बजट होगा जो यह दूसरे कार्यकाल के अंतर्गत प्रस्तुत करने जा रहे हैं। रविवार को आयोजित सार्वजनिक प्रैस वार्ता में वित्तमंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड ने बताया कि सोमवार को सायं 4 बजे आम बजट प्रस्तुत किया जाएगा। सरकारी प्रपत्र में यह भी बताया गया कि इस वर्ष कैनेडियनस से किएं वादा पूरा करने पर अधिक जोर दिया जाएगा। इस बार का घाटा 400 बिलीयन कैनेडियन डॉलर अनुमानित किया गया हैं। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष नवम्बर में जारी बजट में केंद्रीय घाटा 381.6 बिलीयन डॉलर आंका गया था जोकि केवल छ: माह में इसकी मात्रा बढ़कर 400 बिलीयन डॉलर अनुमानित की गई हैं। जानकारों के अनुसार इतना अधिक केंद्रीय घाटा द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात आज तक नहीं हुआ था। सरकार का इस बार का लक्ष्य लक्जरी उत्पादों पर कर लागू करके वसूलना हैं। इस नीति के अनुसार लक्जरी कारों और प्राईवेट एयरक्राफ्ट आदि जिन वस्तुओं का मूल्य 100,000 कैनेडियन डॉलर से अधिक है, उनसे ही कर वसूलने की योजना होगी। पर्यावरण मंत्री जोनाथन विलकिनसन ने पत्रकारों को बताया कि सरकार का इस बार प्रमुख लक्ष्य रोजगार का अधिक से अधिक सृजन करते हुए विकास प्राप्त करना हैं। कोविड-19 के कारण सरकार का इस बार लोक स्वास्थ्य को और अधिक उन्नत करने पर भी ध्यान रहेगा और इसके लिए उन सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा जिससे इस क्षेत्र को भरपूर प्रोत्साहित किया जा सके। सरकार का यह भी मानना है कि इस वर्ष पूरे देश में वैक्सीनेशन का कार्य भी पूरा करने के लिए प्रबंधों पर जोर दिया गया हैं जिससे किसी भी आर्थिक समस्या के कारण वैक्सीनेशन के पूर्ण होने के लक्ष्य में कोई संकट नहीं आ सके।

You might also like

Comments are closed.