क्वीन्स पार्क के सभी वैधानिक व्यापारों को अस्थाई तौर पर बंद किया जा सकता है!

- वर्चुअल रुप से इस आदेश का विरोध करेगा विपक्ष

टोरंटो। पीसी सरकार के नए आदेश के अनुसार जल्द ही राज्य में सभी वैधानिक व्यापारों को भी बंद रखने के आदेश जारी किए जाएंगे, जिसके पश्चात विपक्ष ने इस आदेश का पुरजोर विरोध करने का मन बना लिया हैं, विपक्षी सूत्रों के अनुसार इस बार प्रीमियर डाग फोर्ड के आदेश को जनता के ऊपर थोपा नहीं जा सकता। सूत्रों के अनुसार जहां सरकार जल्द ही क्वीनÓस पार्क पर स्थिति सभी वैधानिक व्यापारों को अस्थाई तौर पर बंद कर सकती हैं वहीं विपक्ष ने इसे खोलने की पुरजोर कोशिशें भी आरंभ कर दी हैं। विधानसभा में प्रशनकाल के समय प्रीमियर डाग फोर्ड ने इस बात पर जनता से वादा किया था कि जितना संभव हो सकेगा वह राज्य में पूर्ण लॉक डाउन नहीं लगाएंगे, परंतु उन्होंने कुछ दिनों के पश्चात लॉकडाऊन की घोषणा कर दी, जिससे यह माना जा रहा है कि इस बार भी प्रीमियर कह कुछ और रहे हैं परंतु बाद में वह इसमें स्वयं बदलाव के इच्छुक होंगे। ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रीमियर डाग फोर्ड ने स्वयं एनडीपी पर यह आरोप लगाया था कि वे नियमों की अनदेखी कर क्वीनÓस स्ट्रीट पर स्थित व्यापारियों की मदद कर रहे हैं। वहीं विपक्ष का मानना है कि वे एनडीपी किसी भी प्रकार से नियमों की अवहेलना करने वालों की मदद नहीं कर सकता। हॉरवथ ने माना कि इस समस्या के समाधान हेतु जल्द ही वर्चुअल सत्र आयोजन करने के लिए प्रीमियर से बातचीत की जाएंगी और इसके लिए लाईव सत्र का इंतजार नहीं किया जाएगा। विपक्ष का यह भी कहना है कि राज्य सरकार केवल इस मसले को लोगों की भलाई के लिए नहीं अपितु अपने राजनैतिक वर्चस्व को बढ़ाने के लिए उपयोग कर रही हैं और उसी की स्पष्टता के लिए पीसी सरकार यह नया आदेश पारित करने के लिए अग्रसर हो रही हैं।

You might also like

Comments are closed.