नोवा स्कोटिया की पहली बरसी पर संदेश

- पीड़ितों के लिए दिए अपने रिकॉर्डड संदेश में प्रधानमंत्री ट्रुडो ने कहा कि प्रत्येक परिवार की हरसंभव मदद के लिए सरकार अग्रसर

टोरंटो। एक वर्ष पूर्व नोवा स्कोटिया में मारे गए 22 लोगों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में स्थानीय चर्च के बाहर धीमे स्वर में बैगपाईपर को बजाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, इस कार्यक्रम में स्वयं प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो का रिकॉर्डड संदेश सुनाया गया जिसमें उन्होंने प्रत्येक पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वे कभी भी अपने आपको अकेला नहीं समझे, सरकार उनके साथ हैं और उनकी मदद के लिए हर संभव कार्यवाही की जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि जिन अभिभावकों ने अपने बच्चे खोएं हैं उनका दु:ख कोई नहीं समझ सकता, परंतु जिंदगी आगे बढ़ने का नाम हैं और हमें इस महामारी काल में स्वयं को बचाते हुए दिवंगतों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। एक वर्ष पूरा होने पर भी लोगों से इस बारे में विश्वास रखने के लिए कहा जा रहा हैं और उन्होंने यह भी माना कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा। ज्ञात हो कि नोवा स्कोटिया गोलीकांड को एक वर्ष पूरे हो जाने के पश्चात भी अभी तक आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होने से देश के कानूनविदें ने पुलिस की जांच पर गहरे सवाल उठाएं हैं। ज्ञात हो कि 18-19 अप्रैल, 2020 को नोवा स्कोटिया में गेब्रियन वोर्टमैन नामक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलीबारी  और आगजनी की जिसमें 22 व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि की गई। ग्रेबियल ने उस समय पुलिस की वर्दी धारण की थी और पुलिस की गाड़ी जैसे दिखने वाली गाड़ी में सवार था। हालांकि इसे आतंकी हमला नहीं माना गया था, परंतु कैनेडियन इतिहास में यह बहुत बड़ी घटना थी। इसमें कुल 22 लोगों की मृत्यु हो गई थी और आरोपी लगभग 13 घंटे तक अपनी गाड़ी में घूमता रहा और निकटवर्ती ईलाकों में उसने गोलियां चलाकर दर्जनों को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को गन चलाने का लाईसेंस भी प्राप्त नहीं था, फिर भी उसके पास अत्याधुनिक बंदूक कैसे आई? इस बात पर पुलिस सवालों के घेरे में आ रही हैं और पिछले एक वर्ष से इस मामले में कोई भी बड़ी कार्यवाही नहीं होने के कारण पीड़ित परिवारों और संबंधित कानूनविदें ने रोष व्यक्त किया हैं। पुलिस द्वारा इस घटना के दौरान पहले गोलीकांड के पश्चात ही अलर्ट नहीं जारी करने की भी जांच की मांग उठाई हैं जिससे दोषी पुलिस कर्मियों पर भी आवश्यक कार्यवाही हो सके। बताया जा रहा है कि इस घटना में घायल कई पीड़ितों की मृत्यु गत सितम्बर को भी हो गई थी, उन्हें भी इस सभा में श्रद्धांजलि दी जाएंगी। पीड़ित परिवारों में से एक परिवार के सदस्य वैन डेन होक ने बताया कि यह एक अच्छी खबर हैं कि संस्था अकाल मृत्यु को प्राप्त उन लोगों की याद को स्थाई करना चाहती हैं, जिससे आने वाली पीढ़ियां उन्हें हमेंशा याद रखें। इस सप्ताह आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को अधिक औपचारिक नहीं किया जा सकेगा। विक्टोरिया पार्क में आयोजित इस श्रृद्धांजलि सभा में लोग चलते हुए ही अपनी सांत्वनाएं दे सकेंगे, गौरतलब है कि इस घटना में 22 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गई थी जबकि कई अन्य घायल हुए थे। इस गोलीकांड में पार्क से केवल 20 किलोमीटर दूर एक गर्भवती नर्स को भी उसकी कार में गोली से भून दिया गया था, नर्स के परिजनों के अनुसार आज भी वह मंजर सोचकर वे व्याकुल हो जाते हैं। सोसाईटी की चेयरवूमेन 48 वर्षीया हैलीफेक्स निवासी जैनी कियारस्टेड ने भी इस आयोजन को उत्तम बताते हुए कहा कि वास्तव में इस कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता, परंतु सार्वजनिक रुप से हुए इस नुकसान को याद करने के लिए यह आयोजन एक श्रेष्ठ कार्य होगा, इससे गोलीकांड से पीड़ित सभी परिवारों को आपस में एक सहयोग और सांत्वना मिल सकेगी।

You might also like

Comments are closed.