महिला पर हुआ जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

टोरंटो। राज्य की विशेष जांच ईकाई (एसआईयू) के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले शनिवार को ब्हाईटबाय लाईब्रेरी के बाहर एक महिला पर चलाई गई गोली के पश्चात मामले की जांच आरंभ कर दी गई हैं। दुरहम प्रांतीय पुलिस के अनुसार गत शनिवार को सायं 6:40 पर हुई इस घटना में कुछ अज्ञात लोगों ने एक महिला पर बंदूक चलाकर हमला बोल दिया। सूत्रों के अनुसार यह घटना दुनदस स्ट्रीट पर इयुक्लीड और केंट स्ट्रीट के मध्य घटी, माना जा रहा है कि महिला को डराने के लिए उस पर बंदूक तानी गई जिसे झगड़ा बढ़ने पर चला दिया गया, पुलिस के अनुसार महिला को इस हमले में अधिक चोट नहीं आई हैं फिर भी उसे उचित जांच के लिए कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जांच में यह भी पता चला कि महिला के ऊपर प्लास्टिक प्रोजेक्टाइलस से हमला किया गया था और अधिकारियों के साथ झगड़े के पश्चात यह घटना घटी, मामले की विस्तृत जांच हो रही हैं और माना जा रहा है कि महिला की हत्या के उद्देश्य से यह हमला नहीं किया गया अपितु केवल डराने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया।

You might also like

Comments are closed.